Trending News In Hindi: 'प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती' यह कहावत आपने बहुत सुनी होगी. कई मौकों पर इस कहावत को सच होता भी देखा होगा. ऐसा ही एक वाक्या सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से चर्चा के केंद्र में बना हुआ है. जिसमें एक छोटे से लड़के को राजस्थानी लोकगीत गाते देखा जा सकता है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली हैं.


वैसे तो हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और फिलहाल इस बात को किसी भी हाल में नकारा नहीं जा सकता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख आप भी इस बात से पूरी तरह से सहमत हो जाएंगे. वीडियो में एक छोटे से मारवाड़ी बच्चे को जबरदस्त अंदाज में राजस्थानी लोकगीत गाते देखा जा सकता है. जिसे देख सोशल मीडिया पर हर कोई झूमने को मजबूर हो गया है.






फिलहाल इस वीडियो को आईएएस अधिकारी देव चौधरी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में  काली जैकेट और चमकदार पगड़ी के साथ कुर्ता और पायजामा पहने एक मारवाड़ी बच्चे को जो पहले से ही एक लोक कलाकार है, उसे राजस्थानी लोक गीत गाते हुए देखा जा सकता है. उसके साथ ढोलक और हारमोनियम पर भी साथी कलाकारों को उसका साथ देते दिखाई दे रहे हैं.


Watch: शख्स ने फिल्मी अंदाज में कट मारते हुए चलाई कार, आपको चौंका देगी ड्राइविंग स्किल


वीडियो में लोकगीत गा रहे लड़के का बेहतरीन गायन अंदाज और सुरीली आवाज निश्चित रूप से हर किसी की सुकून देती दिख रही है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 57 हजार से ज्यादा व्यूज भी मिल गए हैं. आईएएस अधिकारी देव चौधरी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'इतनी कम उम्र में इतना शानदार गायन. हमारे मारवाड़ के लोक कलाकार.' जिसे सोशल मीडिया पर यूजर्स की काफी सराहना मिल रही है. इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है.



Watch: पिंजरे में बंद शेर के साथ छेड़खानी करना शख्स को पड़ा भारी, शेर ने गुस्से में पकड़ा हाथ और फिर..