Lion attack on man in cage video: बचपन में घूमने जाने के लिए पसंदीदा जगहों में से एक जगह चिड़िया घर होती है. चिड़ियाघर में खतरनाक से खतरनाक जानवर को भी लोग करीब से देख पाते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि जानवरों के साथ मौज-मस्ती करना इंसान को काफी भारी पड़ जाता है. जू में जाके भी लोग जानवरों को परेशान करने या उनके साथ मौज-मस्ती करने से बाज नहीं आते जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप सहम जाएंगे और अगली बार जानवरों के साथ छेड़खानी करने से पहले कई बार सोचेंगे.


शेर के साथ छेड़खानी करना शख्स को पड़ा भारी
शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. इंसान के साथ-साथ जानवर भी शेर से डरते हैं उसका सामना करने में घबरा जाते है. वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स शेर के पिंजरे के पास खड़ा हुआ है. पिंजरे में बंद शेर ने शख्स का हाथ अपने जबड़े में फंसाया हुआ है. शख्स अपना हाथ निकालने की पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन नाकामयाब हो जाता है. शख्स दर्द के मारे जोर-जोर से चीख भी रहा है. वहीं, पास में मौजूद कुछ लोग पत्थर मारकर शेर का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं, लेकिन शेर टस से मस नहीं होता. आप भी देखें यह खतरनाक वीडियो.


देखें वीडियो: 






67 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो
वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 67 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं 12 लाख से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Trending News: अचानक गायब हो गया 22 किलोमीटर लंबा आइलैंड, नहीं चल रहा कुछ अता पता


यह भी पढ़ें: Watch: शिकार के लिए पानी में उतर आया तेंदुआ, पानी के अंदर इस तरह किया हमला