Trending Video: डर, आंसू, मासूमियत और बहादुरी ये चारों अगर किसी एक वीडियो में मिल जाएं, तो वो दिल को झकझोर देता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ठीक ऐसा ही नजारा सामने आया है. एक छोटा सा कमरा, उसमें दो मासूम से भाई-बहन, जिनकी उम्र महज 4 से 5 साल के बीच की लगती है. दोनों खेलते हुए अकेले हैं कि अचानक कमरे में एक घुसपैठिया आता है. कोई इंसान नहीं बल्कि एक असली बंदर, और फिर जो होता है वो न सिर्फ भावुक कर देने वाला है, बल्कि ये भी दिखाता है कि हिम्मत हो तो उम्र मायने नहीं रखती. बहन की चीखें सुनकर कांपने वाला नन्हा भाई कैसे 'शेर' बन गया, ये कहानी इंटरनेट पर हर किसी को हैरान कर रही है.
कमरे में खेल रहे भाई बहन का आचानक हुआ जंगली जानवर से सामना
वीडियो की शुरुआत एक सामान्य-से घरेलू दृश्य से होती है. कमरा बंद है, कैमरा सीसीटीवी जैसा प्रतीत होता है. दो नन्हें बच्चे, एक लड़का और एक लड़की, खेल में मग्न हैं. तभी बिना किसी आहट के, एक बंदर दरवाजे से कमरे के अंदर दाखिल होता है. छोटे बच्चों के लिए ये किसी डरावने सपने से कम नहीं था और होता भी वही है. बहन सबसे पहले बंदर को देखती है और घबरा कर जोर-जोर से रोने लगती है. छोटा भाई भी एक पल के लिए हक्का-बक्का रह जाता है. डर उसकी आंखों में साफ दिखता है, जैसे पैरों में जान ही न हो. मगर फिर, जैसे ही वो बहन के आंसू देखता है सब कुछ बदल जाता है.
भाई ने योद्धा बनकर की बहन की रक्षा
उस नन्हे से दिल में कुछ बड़ा-सा जाग उठता है. वो डर को किनारे रखकर बहन की हिफाजत के लिए खुद को ढाल की तरह खड़ा कर देता है. वो चीखने लगता है, जोर-जोर से, बार-बार जैसे कोई योद्धा जंग के मैदान में हुंकार भर रहा हो. इसके बाद बंदर भाई-बहन के नजदीक आता है, लेकिन भाई की हिम्मत के आगे बंदर के इरादे दम तोड़ देते हैं और वो दुम दबाकर वहां से भाग निकलता है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
यह भी पढ़ें: TESLA चलाते हुए शख्स ने कार में ही बना ली कॉफी, वायरल वीडियो देख एलन मस्क भी हुए खुश
यूजर्स भी कर रहे तारीफ
वीडियो को Gharke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बच्चों का ख्याल रखना चाहिए, वो काट लेता तो क्या होता. एक और यूजर ने लिखा...भाई कितना भी छोटा हो, उससे हिम्मत रहती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसलिए भाई अपनी बहन का रक्षक होता है.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी है या हसीनों का अड्डा? फ्रेशर क्वीन ने कैंपस में किया ऐसा डांस कि बावले हो गए आशिक, वायरल हो रहा वीडियो