Trending News: इन दिनों गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रही है. आम जनजीवन के साथ ही जंगलों में रहने वाले जीव भी इससे काफी प्रभावित हो रहे हैं. गर्मी के दिनों में अगर कोई किसी को थोड़ा सा भी परेशान करे, तो झुंझुलाहट में परेशान हो रहा शख्स काफी कड़ी प्रतिक्रिया दिखा सकता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक शेरनी को जंगल के बीच पानी पीते देखा जा रहा है.

इसी दौरान वहां पर मौजूद उसके बच्चे लगातार उसे परेशान करते नजर आ रहे हैं. यह नजारा हर किसी को अपने बचपन की याद दिला देगा. वहीं लगातार परेशान करने के बाद भी शेरनी अपना संयम बरकरार बनाए रखती है. शेरनी के ऐसे संयम को देख हर कोई हैरानी भरी नजरों से इसे देख रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में आईएफएस अधिकारी ने लिखा 'माताओं से ज्यादा धैर्य सिर्फ भगवान के पास है.' दरअसल वीडियो में पानी पी रही शेरनी के बच्चे उसकी पूंछ को पकड़ कर लगातार उसे परेशान करते नजर आ रहे हैं. वहीं शेरनी बिल्कुल ही शांत बनी रहती है.

वीडियो में पानी पीने के बाद शेरनी परेशान कर रहे बच्चे को डांटने या फिर धमकाने के बजाए अपने परिवार का पेट भरने के लिए शिकार पर भी नजर बनाते देखा जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो यूजर्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 16 हजार व्यूज मिल गए हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स ने इसे पसंद करते हुए अपने प्यारे रिएक्शन दिए हैं.

इसे भी पढ़ेंःFuel Demand: पेट्रोल और डीजल की डिमांड हुई ज्यादा तो क्या भारत के पेट्रोल पंपों पर तेल की हो गई है कमी?

Sidhu Moose Wala Case: 50 पुलिसकर्मी, बुलेटप्रूफ गाड़ियां और वीडियोग्राफी, इस तरह दिल्ली से पंजाब ले जाया जाएगा लॉरेंस बिश्नोई