Watch Video: आप समय-समय पर खबरें पढ़ते होंगे कि तेंदुए (Jaguar) ने आज फलां इलाके में कुछ लोगों पर हमला कर दिया. दरअसल, तेंदुए बहुत तेज होते हैं. शिकार के मामले में तो इनकी तेजी देखते बनती है. यह शेर (Lion) से अलग होते हैं. क्या कभी आपने ये देखा है कि तेंदुआ अपने शिकार के लिए पानी (Water) के अंदर चला जाए, शायद आपने नहीं देखा होगा, लेकिन आज हम आपके लिए जो वीडियो लेकर आए हैं, उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल इसमें एक तेंदुआ पानी के नीचे उतरकर अपने शिकार को खा रहा है. चलिए देखते हैं पूरा वीडियो.


वीडियो देख लोग हैरान


सोशल मीडिया (Social Media) पर पिछले कुछ दिनों से वायरल (Viral)  हो रहे इस वीडियो (Video) में आप देखेंगे कि फ्रेम में एक तेंदुआ है. आप गौर से देखेंगे तो यह तेंदुआ आपको पानी के अंदर उतरा हुआ नजर आएगा. पानी के अंदर वह तैरते हुए अपने शिकार की तरफ बढ़ता है. जिस तरह वह पानी में शिकार की तरफ बढ़ता है, उसे देखकर आपको हैरानी होगी. धीरे-धीरे वह शिकार तक पहुंच ही जाता है और अपने पंजों से उसे दबोचकर खाने लगता है.


ये भी पढ़ें: Watch: महिला ने अपने पालतू कुत्ते को लाल रंग में किया पेंट, यूजर्स का फूटा गुस्सा






काफी वायरल हो रहा वीडियो


इस वायरल वीडियो (Viral Video) को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 15 सेकेंड के इस वीडियो (Video) को अब तक 1 लाख 75 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर रहे हैं. कई लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट भी किए हैं.


ये भी पढ़ें: Watch: खेलते-खेलते अचानक स्विंमिंग पूल में उतर गई नन्ही सी बच्ची, फिर जो हुआ वह दिल दहला देगा