Trending News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका इन दिनों देश के बाहर कई देशों में बज रहा है. उनकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है जिस कारण विदेश यात्रा के दौरान भारी संख्या में वहां रह रहे लोगों को उनका स्वागत करते देखा जाता है. पीएम मोदी क्वाड शिखर समारोह शामिल होने जापान की राजधानी टोक्यो में दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. वहां बसे भारतीयों समेत जापानी लोगों ने उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया है. 


टोक्यो पहुंचने के साथ ही जापान के राजनेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद टोक्यो के एक होटल में भारतीय प्रवासियों के साथ-साथ जापानी नागरिकों ने स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज लहराने के साथ ही पीएम मोदी का स्वागत करते हुए अपने प्यारे संदेशों के लिखी हुई तख्तियां भी दिखाई. पीएम मोदी काफी प्रभावित नजर आए.






इस दौरान हिन्दी बोल रहे एक जापानी बच्चे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा जिसने पीएम मोदी को हिंदी में कहा, 'जापान में आपका बहुत स्वागत है.' इससे प्रभावित होकर पीएम मोदी ने उससे पूछा, 'आपने हिंदी कहां से सीखी? आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं?' उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. जिसके एक अंश को खुद पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर टोक्यो पहुंचे हैं. यह पीएम मोदी का दूसरा व्यक्तिगत रूप से क्वाड शिखर सम्मेलन है. फिलहाल आज पीएम मोदी टोक्यो में क्वाड नेताओं के साथ शिखर बैठक में शरीक होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम एंथनी अल्बनीस से बातचीत होगी. 


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: नींद से उठकर अंगड़ाई ले रही थी बिल्ली, तभी उसके साथ हुई ऐसी घटना


Viral Video: सोते हुए पांडा को खाना देने आती है महिला, तभी हुआ कुछ ऐसा, देखें वीडियो