Indian Army Ganeshotsav: इन दिनों देशभर में गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की धूम देखी जा रही है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) से शुरू हुए इस उत्सव के दौरान देशभर के कोने-कोने में भक्तों को भगवान गणेश की मूर्ती स्थापित करते और उनकी पूजा-अर्चना करते देखा जा रहा है. फिलहाल देश की रक्षा में तैनात सेना (Indian Army) के जवानों को भी गणेशोत्सव मनाते देखा गया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.


सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो यूजर्स में नया जोश पैदा करते देखा जा रहा है. यह वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि हर समय देश की सेवा में तैनात भारतीय जवान पहाड़ों पर खतरनाक रास्तों के बीच कंटीले बॉर्डर के पास गणेशोत्सव मनाते नजर आ रहे हैं. जिसे देख हर कोई जोश से भर गया है.






भारतीय सेना ने मनाया गणेशोत्सव


वीडियो में सेना के जवान बम-बम भोले, गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाते देखे जा रहे हैं. इस दौरान उनके हाथों में जहां गोलियों से लैस राइफल देखी जा रही है. वहीं इनके बीच एक सैनिक बड़ी ही सम्मान से भगवान गणेश की मूर्ती का हाथों में लिए जाते नजर आ रहा है. सभी सैनिक पहाड़ों पर बॉर्डर के पास दिखाई दे रहे हैं.


खतरनाक रास्तों से बप्पा को ले जाते आए नजर


इस बीच वह पहाड़ी नाले के ऊपर बने लकड़ी के पुल को पार करते देखे जा रहे हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आग की तरह फैल रहा है. वीडियो को देख यूजर्स 'जय श्री गणेश' के नारे के लिखने के साथ ही भारतीय सेना (Indian Army) का उत्साह बढ़ाते देखे जा रहे हैं. वहीं यह वीडियो देशभर के युवाओं में जोश भी पैदा करते नजर आ रहा है.


इसे भी पढ़ें- 
Viral Video: बेटे रियो के साथ घर पर क्रिकेट खेलते नजर आए सुरेश रैना, पिता की तरह लगाए शॉट


Watch: ऐश्वर्या राय की हमशक्ल देख हैरत में पड़े यूजर्स, वायरल हो रहा वीडियो