Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज (Hajratganj) के होटल लेवाना में सोमवार को भीषण आग लग गई. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को निकाला जा चुका है. वहीं सिविल अस्पताल (Civil hospital) के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि अभी तक 7 लोगों को भर्ती किया गया है. जबकि दो लोग मरे पहुंचे. जिसमें एक महिला और पुरुष हैं.


सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
बता दें कि कर्मचारियों और मेहमानों समेत कई लोग झुलस गए. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है. दमकल विभाग के कर्मियों ने होटल के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए शीशे तोड़े. कमरों में धुआं भर जाने से होटल में ठहरे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसी के साथ होटल की आग में फंसे कई लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. जो लोग बाहर निकलकर आए हैं.


सीएम कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है.


डीएम ने दी ये जानकारी
जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘होटल के मालिक ने बताया कि होटल में 30 कमरे हैं, जिनमें से 18 कमरे बुक हैं. वहां 35-40 लोग थे और कुछ लोग सुबह होटल से चले गए थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के काम में लगे हैं, अधिकतर लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.’’


आग लगने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ शायद शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी है, सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है.’’ उन्होंने कहा कि दमकल कर्मी यह पता लगाने के लिए परिसर की तलाशी ले रहे हैं कि वहां कोई फंसा तो नहीं है.


 


Hotel Levana Fire News: लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश


Levana Hotel Fire: लखनऊ के लेवाना होटल में लगी भीषण आग, रेस्क्यू के लिए तोड़ी गईं खिड़कियां, रस्सी के सहारे निकाले गए लोग, देखें तस्वीरें