Mohammad Nawaz: एशिया कप (Asia Cup) में रविवार को हुए सुपर-4 राउंड के मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) पर रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत में पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) नायक बने. उन्होंने पहले अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लबाजों को तेज रन बनाने से रोका और फिर बाद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम पर से दबाव हटा दिया. वह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुने गए. मैच के बाद उन्होंने अपने हरफनमौला प्रदर्शन को लेकर बातचीत की.
'बेसिक लाइन-लेंथ पर की गेंदबाजी'मोहम्मद नवाज ने गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट चटकाया था. उन्होंने यह दमदार गेंदबाजी तब की जब रोहित शर्मा और केएल राहुल चौकों-छक्कों की बारिश करने लगे थे. नवाज की इस गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान टीम भारतीय बल्लेबाजों की रन गति पर लगाम लगाने में कामयाब रही. नवाज ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा, 'एक बाएं हाथ के स्पिनर के लिए जरूरी होता है कि वह बेसिक लाइन-लेंथ पर ही गेंदबाजी करे. अगर एक या दो गेंद भी टर्न हो जाती है तो बल्लेबाजों के दिमाग में शंका पैदा हो जाती है. मैंने ऐसा ही किया.'
'मैंने सोच लिया था मुझे अटैक करना है'बल्लेबाजी में जब नवाज क्रीज पर आए थे, तब पाकिस्तान 7.50 रन प्रति ओवर की औसत से रन बना रहा था. उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की और 20 गेंद पर 42 रन जड़कर पाक टीम पर से दबाव हटा दिया. अपनी बल्लेबाजी पर उन्होंने कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी करने आया तब हमें 10 रन प्रति ओवर की औसत से रन चाहिए थे. तो मैंने सोच लिया था कि मुझे जो भी मौका मिले तो मुझे अटैक करना है. मेरे दिमाग में साफ था कि मेरे जोन में आने वाली हर गेंद को मुझे हिट करना है.'
बदला गया था नवाज का बैटिंग ऑर्डरनवाज आमतौर पर आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन बाबर आजम ने उन्हें इस मुकाबले में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. उनका यह प्रयोग सफल भी रहा. पाकिस्तान ने भारत से मिले 182 रन के लक्ष्य को एक गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें...
Watch: पाकिस्तान के मीम किंग से मिले इरफान पठान, भारत-पाक मैच को लेकर हुई मजेदार बातचीत
EPL Matchweek 6: चेल्सी और टोटेनहम जीते, सिटी और लिवरपूल के मैच हुए ड्रॉ; आज भी दो मुकाबले