Army Dog Axel Death: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपने जांबाज एवं शेरदिल कुत्ते (Snifer Dog Axel) को खो दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि भारतीय सेना के इस कुत्ते को 10 से अधिक घाव थे. आज किलो फोर्स कमांडर की तरफ से माल्यार्पण समारोह का आयोजन किया गया है.


जम्मू-कश्मीर के बारामूला (Baramulla) जिले में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू करने के बाद भीषण मुठभेड़ के दौरान खोजी कुत्ता एक्सल मारा गया. इसी के साथ मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी भी मारा गिराया गया. वहीं सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए.






वानीगाम गांव में हुई मुठभेड़


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस और सेना द्वारा इलाके में एक पाकिस्तानी नागरिक सहित कम से कम तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. जिसके बाद वानीगाम गांव में मुठभेड़ शुरू हुई.




आतंकियों पर नजर रख रहा था एक्सल


आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सेना के दो कुत्तों- बजाज और एक्सल- को बॉडी कैम पहनकर टारगेट हाउस के अंदर भेजा गया था. इसी दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के गोलीबारी हुई और छिपे हुए आतंकवादियों ने एक्सल को भी निशाना बनाया. अधिकारियों ने बताया कि एक्सल की मौके पर मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh में पुलिस जवान ने रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग को पीटा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह


ये भी पढ़ें- Flood In UAE: सऊदी अरब में 27 साल बाद हुई मूसलाधार बारिश, हर तरफ सिर्फ तबाही ही तबाही