Sushmita Sen Receives Gift: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बीते कुछ दिनों से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उन्होंने हाल ही में ललित मोदी (lalit Modi) के साथ अपने रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की थी. जिसके बाद से वह चर्चा का हिस्सा बन गई थीं. ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की थी. जिसके बाद से सुष्मिता ट्रोल्स हुई हैं. वहीं कई लोग उनके सपोर्ट में उतरे थे. अब ट्रैवल करने के बाद सुष्मिता घर वापस आ गई हैं. सुष्मिता को घर आने पर ढेर सारे तोहफे मिले हैं जिसे पाकर वह बहुत खुश हो गई हैं. सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर फैंस के ये गिफ्ट की तस्वीर शेयर की है.


लंबे वेकेशन के बाद सुष्मिता सेन घर वापस आई हैं. घर आने पर उन्हें फैंस का प्यार देखने को मिला है. उन्होंने अपनी एक फैन का नोट शेयर किया है. इसके साथ ही सभी को शुक्रिया कहा है.


फैंस ने भेजे गिफ्ट
सुष्मिता ने एक नोट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'लगभग एक महीने तक ट्रैवल करने के बाद घर आ गई हूं. घर आने पर मुझे दुनियाभर से शुभचिंतकों के गिफ्ट और नोट्स मिले हैं. मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं प्यार महसूस कर रही हूं. मुझे हमेशा से पता था कि अच्छाई मौजूद है. आई लव यू गायज.'






सुष्मिता ने अपने लिविंग रूम की तस्वीर शेयर की है. इस नोट में लिखा है- 'डियर सुष्मिता सेन मैम, जब भी मुझे स्माइल करना होता है, मुझे पता है मुझे क्या करना है. मैं बस अपनी आंखें बंद करती हूं और आपके बारे में सोचती हूं. आपके बारे में सोचकर ही मेरे चेहरे पर बड़ी स्माइल आ जाती है. आप मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं.'


ट्रोलर्स को दिया था जवाब
ललित मोदी के साथ रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट के बाद सुष्मिता को सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया गया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करके उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया था. ट्रोल्स ने उन्हें गोल्ड डिगर कहा था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. उन्होंने कहा था- गोल्ड डिगर कहना उनकी निचली मानसिकता को साफ-साफ दिखाता है. इन तुच्छ लोगों के अलावा मुझे मेरे शुभचिंतकों और परिवारजनों का पूरा समर्थन है. क्योंकि मैं सूर्य की तरह हूं जो अपने अस्तित्व और विवेक लिए हमेशा चमकता रहेगा.


ये भी पढ़ें: Birthday Celebration: सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दुबई में बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी कियारा आडवाणी? ये फोटोज हो रही हैं वायरल


Netflix से इस वजह से नाराज हैं SS Rajamouli, RRR के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज को लेकर कही ये बात