India Most Expensive Wedding: भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. आप तमाम शादियों में जाते होंगे और वहां की व्यवस्था और खर्च देखकर हैरान भी होते होंगे. आपने देश के कई रईस लोगों की शादी और उसमें हुए करोड़ों रुपये के खर्च के बारे में भी सुना होगा, लेकिन आज हम जो कुछ आपको बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आप दंग हो जाएंगे.


शायद ही आपने इससे पहले इस बारे में कभी इतना विस्तार से जाना हो. हम जिस शादी की बात कर रहे हैं, वह भारत की सबसे महंगी शादियों में से एक है. यह शादी आज से करीब 7 साल पहले हुई थी, लेकिन इसके चर्चे आज भी होते हैं. चलिए फिर आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला.


50 हजार मेहमान हुए थे शामिल


दरअसल यह शादी थी कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी की. इस शादी में 500 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया था. यह शादी 6 नवंबर, 2016 को हुई थी. हैरान करने वाली बात ये है कि शादी का कार्यक्रम पांच दिन तक चला था. इसमें करीब 50,000 मेहमान शामिल हुए थे. शादी के कार्यक्रम के लिए बेंगलुरु के पांच और तीन सितारा होटलों में 1500 से अधिक कमरे बुक किए गए थे. कार्यक्रम स्थल पर 3000 सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. शादी में रेड्डी परिवार रिली शाही परिवार की तरह दिख रहा था.


5 करोड़ रुपये के गहने किए थे दान


जनार्दन रेड्डी के परिवार ने सोने और हीरे से बने गहने भी दान किए थे, जिनकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये के आसपास थी. शादी में दुल्हन ने कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत 17 करोड़ रुपये थी. वहीं, दुल्हन की साड़ी पर थ्रेडवर्क ऑल-गोल्ड था. दुल्हन ने 90 लाख रुपये के जेवर पहने थे. इस शादी में दुल्हन को सजाने के लिए करीब 50 शीर्ष मेकअप कलाकारों को नियुक्त किया गया था और मेकअप कलाकार को विशेष रूप से मुंबई से बुलाया गया था. इस पर कुल खर्च 30 लाख रुपये था.


एलसीडी स्क्रीन से मिला था निमंत्रण


मेहमानों को निमंत्रण कार्ड एलसीडी स्क्रीन के माध्यम से जारी किया गया था. जब एलसीडी स्क्रीन वाले बॉक्स को खोला गया, तो उसमें से एक राग बजने लगा था. वीडियो में रेड्डी परिवार मेहमानों को शादी में आमंत्रित करते हुए नजर आ रहा था. 40 भव्य बैलगाड़ियों पर मेहमानों को अंदर ले जाया गया था. मेहमानों को ले जाने के लिए 15 हेलीकाप्टरों और 2,000 टैक्सियों को लगाया गया था.


नोटबंदी के तुरंत बाद हुई थी यह शादी 


दिलचस्प बात यह है कि जनार्दन रेड्डी तब कर्नाटक में भाजपा सरकार में मंत्री थे. यह शादी नोटबंदी के तुरंत बाद हुई थी और कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बनाया था और काफी विरोध भी किया था. उस समय कांग्रेस के सदस्य रहे आनंद शर्मा ने संसद में भाजपा सरकार से सवाल किया था कि रेड्डी को शादी के लिए 500 करोड़ रुपये कहां से मिले.


ये भी पढ़ें


Video: खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों को जवाब, लंदन में भारतीय उच्चायोग के दफ्तर पर लहराया और बड़ा तिरंगा