India Pakistan Ceasefire: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की प्वाइंट ब्लैंक से गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना ने पूरे देश को गुस्से से भर दिया, जिसके बाद भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की गई और कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. पाकिस्तान की तरफ से भी इसका जवाब देने की कोशिश हुई, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस ने सब संभाल लिया. हालात जंग जैसे बने हुए थे, लोगों को लग रहा था कि बस जंग का ऐलान होने ही वाला है...लेकिन तभी सीजफायर हो गया. अब इस फैसले पर कई पूर्व सैनिक और अधिकारी सवाल उठा रहे हैं. जिनमें मेजर जनरल (रि.) जीडी बख्शी भी शामिल हैं. 

वीडियो देख रौंगटे हो जाएंगे खड़ेजीडी बख्शी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान को ललकारते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही बता रहे हैं कि पाकिस्तान कौन सी भाषा को समझता है. ये वीडियो एबीपी न्यूज़ का है, जब डिबेट में मेजर जनरल (रि.) जीडी बख्शी भी शामिल थे. इस दौरान जब उनसे सीजफायर को लेकर सवाल पूछा गया तो वो काफी गुस्से में नजर आए. 

गीता का संदेश किया याद मेजर जनरल (रि.) जीडी बख्शी ने कहा, "मैंने 37 साल झक नहीं मारी है फौज में... मैं जानता हूं इन्हें, मैं पाकिस्तानियों से लड़ा हूं. इस फौज को अगर आड़े हाथ नहीं लोगे तो हमारी मुश्किल खत्म नहीं होगी, ऑपरेशन सिंदूर 5, 6, 7 क्या करना चाहते हो? गीता में लिखा है कि अर्जुन युद्ध कर, हे अर्जुन युद्ध कर... अब युद्ध का टाइम है तो युद्ध करने दो, तुम युद्ध नहीं चाहते हो, लेकिन पाकिस्तान युद्ध चाहता है. वो तब तक नहीं मानेगा, जब तक उसे युद्ध ना मिले. मत डरो कि वो डेढ़-दो पव्वे के बम चलाएगा. ये बिल्कुल सही वक्त है. मुझे बड़ा दुख होता है कि जब इस देश में हर कोई आर्मी को सिखा रहा है कि कैसे लड़ना है, एयरफोर्स को बता रहे हैं कैसे उड़ना है और नेवी को सिखा रहे हैं कि तैरना कैसे है..."

जनरल जीडी बख्शी के इस वीडियो को अब लोग सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि एक पूर्व आर्मी अफसर के इस जज्बे को देख उनके रौंगटे खड़े हो गए. वहीं कुछ यूजर्स उनसे काफी सहमत दिख रहे हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान को करारा जवाब मिलना जरूरी है. 

ये भी पढ़ें - वो लौटकर वापस आता है! PAK के सीजफायर तोड़ते ही वायरल हो गया ओम पुरी का वीडियो, दिख गई दुश्मन की सच्चाई