भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से बढ़ा तनाव आखिरकार थम गया है. शनिवार शाम दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जताई और इसे सार्वजनिक तौर पर भी घोषित किया गया. सीमा पर गोलीबारी और तोपखाने की गूंज के बीच यह खबर राहत लेकर आई है. खास बात यह रही कि इस बार सिर्फ सरकार या सेना ही नहीं, बल्कि आम लोगों ने भी शांति की इस कोशिश का स्वागत किया. ऐसे में सोशल मीडिया पर ओम पुरी की फिल्म 'लक्ष्य' की एक क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जो सीजफायर के बाद पाक की नापाक हरकत की सच्चाई बयान करता दिखाई दे रहा है.
सीजफायर की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो गया, जिसमें दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की फिल्म ‘लक्ष्य’ का एक मशहूर डायलॉग है. वीडियो में ओम पुरी ऋतिक रोशन से कहते हैं. "मुझे तजुर्बा है, इन लोगों पर कभी भरोसा मत करना. पाकिस्तान अगर हार जाए तो पलटकर वापस आता है. इसलिए जीतने का बाद लापरवाह मत हो जाना." यह डायलॉग जैसे ही लोगों के सामने आया, सोशल मीडिया पर इसके मीम्स और पोस्ट्स की भरमार हो गई. कई लोगों ने इसे मौजूदा हालात से जोड़ते हुए पाकिस्तान की हकीकत बयां की, क्योंकि पाकिस्तान ने सीजफायर समझौते के कुछ घंटों बाद ही राजस्थान की सीमा पर गोलीबारी कर दी और सीजफायर का उल्लंघन किया.
भारत और पाकिस्तान के बीच आए दिन सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं होती रही हैं. इसमें दोनों ओर के जवानों और आम नागरिकों की जानें भी गईं. इस बार भी मामला धीरे-धीरे गर्माता गया था, लेकिन समय रहते दोनों देशों की सेनाओं और अधिकारियों ने बातचीत से समाधान निकालने की कोशिश की, जो कामयाब रही. लेकिन भारत ने अपना रुख साफ करते हुए संदेश दिया कि आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वो प्रतिबद्ध है.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना का ये वीडियो देख दहल जाएगा दुश्मन, हर तरफ बरस रही है सिर्फ आग
सोशल मीडिया पर अब इस फिल्म का क्लिप अलग-अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लातों के भूत बातों से नहीं मानते. एक और यूजर ने लिखा....ये डायलॉग तो आज की सच्चाई बयान कर रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ओम पुरी शानदार अभिनेता थे.