Neil Nitin Mukesh News: एक्टर नील नीतिन मुकेश अपनी डेब्यू सीरीज है जुनून के लिए इन दिनों प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. लंबे समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नील नीतिन मुकेश करीब दो दशक बिता चुके हैं. उन्होंने इन सालों में कामयाबी के अलावा बुरे दिन भी देखे हैं. हालांकि, उन्होंने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में माहौल आजकल बेहद ही टॉक्सिक हो चुका है. लोग बहुत ज्यादा फस्ट्रेटेड हो चुके हैं. 

इंडियन एक्सप्रेस से इंटरव्यू के दौरान नील नीतिन मुकेश ने कहा, 'फ्राइडे को जब कोई फिल्म नहीं चलती, बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती तो लोग सेलिब्रेट करते हैं. लोग आजकल दूसरे के फेल होने पर खुश हो रहे हैं. जब आप ऐसे माहौल में होते हैं तो उस वक्त सिर्फ आगे बढ़ते रहना और खुद पर विश्वास रखने के अलावा कोई रास्ता नहीं होता. अगर आप कोशिश करते रहते हैं तो पछतावा नहीं होगा.' 

कैसे टॉक्सिक बन गया है माहौलइसके जवाब में नील कहते हैं, 'ऐसा ही हो रहा है और हालत ऐसे लेवल पर पहुंच गया है जहां वो टॉक्सिक लगता है. मैंने ऐसा बहुत देखा है और आज भी देख रहा हूं. मुझे अब ये बातचीत पसंद नहीं आती. मेरे लिए इंडस्ट्री एक परिवार की तरह है, कम से कम पहले तो ये महसूस करता ही था. अगर हम किसी के साथ काम कर रहे हैं तो क्या हम एक ही समूह का हिस्सा नहीं हुए. क्या हमारा ये फर्ज नहीं है कि हम एक दूसरे के काम की तारीफ करें. लेकिन अब ये फोन नहीं आते, सिर्फ कोई बहुत करीबी है तो ही आपको कॉल करता है. हालांकि, आपके मुंह पर ऐसा कोई नहीं कहेगा.' 

बता दें कि नील सिंगर नीतिन मुकेश के बेटे और दिग्गज सिंगर मुकेश के ग्रैंडसन हैं. उन्होंने जॉनी गद्दार के साथ 2007 में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. 2024 में उन्हें हिसाब बराबर में देखा गया था. 

है जुनून को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे है. इस वेब सीरीज में नील नीतिन मुकेश के अलावा जैकलीन फर्नाडीस भी हैं. 16 मई से जियो हॉटस्टार पर इसका प्रीमियर है. 

ये भी पढ़ें- OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगी एंटरटेनमेंट की तगड़ी डोज, रिलीज हो रहीं 'मरनामास' से ‘है जुनून’ तक, जानें- कहां देखें