सोशल मीडिया पर चाय के कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे. ज्यादातर यूजर्स चाय को लेकर काफी इमोशनल होते हैं, आज पूरे देश के हर शहर और गांव में चाय के शौकीन मिल जाएंगे. ऐसे में हर किसी का चाय पीने का एक अलग ही अंदाज होता है, जिसे सोशल मीडिया पर लगातार समय-समय पर देखा जाता है. वहीं चाय लवर्स की सोशल मीडिया पर संख्या ज्यादा होने के कारण ऐसे वीडियो तेजी से वायरल होते देखे जाते हैं.

Continues below advertisement

आमतौर पर देखा गया है कि हमारे देश के अलग-अलग राज्यों में बोल-चाल और पहनावे कए अलावा खान-पान भी सभी से अलग होता है. वहीं देशभर को सिर्फ एक चाय ही ऐसी चीज है जो सभी को जोड़े रखती है. यह एक ऐसा पेय पदार्थ है जो पूरे देश के किसी भी कोने में पीने के लिए आसानी से बेहद ही कम कीमत में मिल जाती है.

हालांकि देशभर के अलग-अलग हिस्सों में इसे बनाने के तरीके काफी अलग देखे गए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई बस यहीं कहने को मजबूर हो गया है कि 'जो लबों से होकर दिल को छू जाए उसे कहते हैं चाय.' फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में बेहद ही कम संसाधन में एक व्यक्ति चाय को बताने देखा जा सकता है.

वीडियो में एक राजस्थानी टोपी पहने शख्स जमीन पर पड़ी जली हुई लकड़ी पर एक कटोरी में शानदार चाय बनाता है, जिसके बाद वह उसे पत्तों से बनाए गए एक अनोखे कप में अपने दोस्त को सर्व करता है. पत्ते से बने कप में इस तरह से चाय पीते देखना सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पंसद आ रहा है. जिसे हर कोई कह रहा है कि 'चाय बना रहे चाचा ने दिल ही जात लिया.'

इसे भी पढ़ेंःमालकिन कर रही थी तोते को प्यार, जल-भुन गया कुत्ता, बेड से उठा और कर दिया तोते का बुरा हाल, वीडियो वायरल

बैलगाड़ी पर सवार होकर दुल्हन लेने निकला दूल्हा, आज के समय में ऐसा भी करते हैं लोग