एक-दूसरे की तरक्की से जलने की आदत सिर्फ इंसानों में ही नहीं होती, बल्कि जानवरों में भी यह गुण प्रमुखता से पाया जाता है. न इंसान न जानवर कोई नहीं चाहता कि दूसरा उससे किसी मामले में आगे निकले. हो सकता है कि आपको हमारी बातों पर कुछ संदेह लगे. आप सोच रहे होंगे कि इंसानों के मामले में तो यह बात ठीक है लेकिन जानवरों को लेकर तो ऐसा कभी नहीं देखा. कोई बात नहीं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक तोते और कुत्ते का यह वीडियो आपका सारा संदेह दूर कर देगा.

मालकिन का तोते को प्यार करना कुत्ते को नहीं हुआ बर्दाश्तवीडियो में आप देखेंगे कि घर की मालकिन अपने तोते को प्यार कर रही है. तोता उसके हाथों पर बैठा हुआ है और मालकिन और तोता एक दूसरे से बाते कर रहे होते हैं. यही नहीं तोता अपनी मालकिन को Kiss भी करता है. मालकिन द्वारा तोते को प्यार किया जाना कुत्ते को बर्दाश्त नहीं होता और वह गुस्से में बेड से उठता है तोते को लात मारकर मालकिन के हाथ से नीचे फेंक देता है. कुत्ते की लात पड़ते ही तोते की चीखें निकल जाती है. कुत्ते की इस हरकत पर मालकिन को गुस्सा आ जाता है और वह उसको जोर से डांट लगाती है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोसोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- तुम्हारा कुत्ता देखने में काफी अच्छा है लेकिन जो हुआ वह ठीक नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें:

कौन हैं अमेरिकन सिंगर केके व्याट, जो बनने जा रही हैं 11वीं बार मां, टैटू वाले बेबी बंप की तस्वीरें हो रहीं वायरल

पोती ने अपनी बातों से दादा को बनाया उल्लू, वीडियो देख खिल उठेगा चेहरा