व्हाट्सऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है. मेटा-स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म वह टूल बन गया है जिसका उपयोग करोड़ों लोग रोजाना करते हैं. अपने यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म को सुरक्षित रखने के लिए, व्हाट्सऐप नियमित रूप से कई अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाता है. अकाउंट्स को कई कारणों से प्रतिबंधित किया जा सकता है. इसके बारे में हम यहां आपको बता रहे हैं.


व्हाट्सऐप द्वारा वायरस या मैलवेयर वाली फाइलों को शेयर करना सख्त मना है. ऐसी खतरनाक फाइलें भेजना जो अन्य यूजर्स के डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकती हैं, ऐसा करने पर आपको WhatsApp द्वारा बैन किया जा सकता है.


सहमति के बिना फोन नंबर शेयर न करें या अवैध सोर्स से प्राप्त डेटा का उपयोग WhatsApp पर यूजर्स को मैसेज भेजने या उन्हें ग्रुप्स में जोड़ने के लिए न करें. ऐसा करने से आपका अकाउंट प्लेटफॉर्म से बैन हो सकता है.


व्हाट्सऐप पर फेक अकाउंट बनाना या किसी और का प्रतिरूपण करना भी आपको प्लेटफॉर्म से बैन करा सकता है. जब व्हाट्सऐप बिजनेस की बात आती है, तो धोखेबाज अक्सर यूजर्स को ठगने के लिए फर्जी अकाउंट बनाते हैं.


व्हाट्सऐप का उपयोग करके बल्क मैसेज, ऑटो-मैसेज या ऑटो-डायल न करें. व्हाट्सऐप मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी और यूजर्स की रिपोर्ट दोनों का उपयोग उन अकाउंट का पता लगाने और उन पर बैन लगाने के लिए करता है जो ऑटोमेटेड मैसेज भेजते हैं.


अनधिकृत या ऑटोमेटिक तरीके से अकाउंट या ग्रुप बनाना, या व्हाट्सऐप के मॉडिफाइड वर्जन का उपयोग करना भी आपको बैन करा सकता है. आपको ऐसे ऑनलाइन टूल का उपयोग करने से बचना चाहिए जो आपको आसानी से कई ग्रुप बनाने में मदद करते हैं.


व्हाट्सऐप के मुताबिक, ब्रॉडकास्ट मैसेज के लगातार उपयोग से लोग आपके मैसेज की रिपोर्ट कर सकते हैं, और कंपनी को कई बार रिपोर्ट किए गए अकाउंट पर बैन लगाना पड़ सकता है.


व्हाट्सऐप के अनुसार, यदि कोई कॉन्टेक्ट आपको मैसेज भेजने से रोकने के लिए कहता है, तो आपको कॉन्टेक्ट को अपनी एड्रेस बुक से हटा देना चाहिए और उनसे दोबारा कॉन्टेक्ट करने से बचना चाहिए. यदि अन्य यूजर्स शिकायत दर्ज करते हैं, तो आपका व्हाट्सऐप अकाउंट बैन हो सकता है.


एक और चीज जो आपको व्हाट्सऐप से हटा सकती है, वह है व्हाट्सऐप ऐप के कोड के साथ खेलना या उसमें बदलाव करना. जैसा कि कंपनी अपने नियम और शर्तों में कहती है, "... रिवर्स इंजीनियर, परिवर्तन, संशोधन, डीकंपाइल करना, या हमारी सर्विस से कोड निकालना."


जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप प्लस जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग करने पर भी आपको व्हाट्सऐप से बैन किया जा सकता है. जैसा कि कंपनी अपनी वेबसाइट पर कहती है, "व्हाट्सऐप प्लस एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसे व्हाट्सऐप द्वारा विकसित नहीं किया गया था, न ही यह व्हाट्सऐप द्वारा अधिकृत है. व्हाट्सऐप प्लस के डेवलपर्स का व्हाट्सऐप से कोई संबंध नहीं है, और हम व्हाट्सऐप प्लस का सपोर्ट नहीं करते हैं."


यह भी पढ़ें: WhatsApp पर Block होने के बाद भी ऐसे भेजें मैसेज, चुपके से जान लीजिए यह Secret ट्रिक


यह भी पढ़ें: फ्रेंड हो या गर्लफ्रेंड, Google Maps पर ऐसे ट्रैक करें Live Location, आसान है तरीका