देश में महंगाई बहुत बढ़ गई है. सभी चीज़ों के भाव आसमान छू रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर 1963 के पेट्रोल पंप का एक बिल काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि 1963 में पेट्रोल कितना कम कीमत में मिलता है. लोग बिल देखकर यही सोच रहे हैं होंगे कि आज पेट्रोल इस भाव में मिलता है तो हम अपनी गाड़ी में ही सारी दूनिया घूम लेते.


60 साल पहले इतनी थी एक लीटर पेट्रोल की कीमत


60 साल पहले का यानी कि 1963 में पांच लीटर पेट्रोल की कीमत कितनी होगी सोचिए. हम बताते हैं सोशल मीडिया पर एक कैश मेमो वायरल हो रहा है, कैश मेमो  पेट्रोल भराने के बाद पेट्रोल पंप की तरफ से ग्राहक को दिया जाता है. इसमें कैश मेमो में तारीख दो फरवरी 1963 लिखी हुई है और पांच लीटर पेट्रोल की कीमत के सामने तीन रुपए साठ पैसे लिखा है. सोचिए 60 साल पहले 5 लीटर पेट्रोल इतने कम में मिलता था.



सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़


इन दिनों बढ़ती महंगाई के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम कितनी तेजी से बढ़े रहे हैं, ये तो आप सभी जानते हैं. वही इस बिल में लिखा है कि उस समय पेट्रोल पांच लीटर तीन रुपये साठ पैसे में मिलता था इसका मतलब एक लीटर पेट्रोल 72 पैसे का था. जैसे ही ये बिल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग इस बिल के कीमत की तुलना आज के भाव से करने लगे. बता दें, यह तस्वीर पहले भी वायरल हो चुकी है, जिसे साल 2015 से ट्विटर से लेकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है. जिस देखकर लोग कमेंट  की बारिश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें : फिजिक्स की इक्वेशन समझाने वाली टीचर ने पहाड़ी गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, देख झूम उठा पूरा सोशल मीडिया, लोग बोले- 'छा गईं मैडम जी'