Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा कि कैसे पाखी अपनी भाभी डिंपी के ऊपर लांझन लगाया था. वहीं, वनराज ने भी अनुपमा को अपने घर से मामले में ना बोलने की चेतावनी दी थी. आइए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या होने वाला है. 

अनुप-अनुपमा से माफी मांगेगी छोटी अनुशो के आज के एपिसोड में शाह निवास में खूब बवाल मचने वाला है. वनराज अब अनुपमा के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लेने वाला है. इधर कपाड़िया हाउस में छोटी अनु को अपना गलती का एहसास होगा. वो अपने माता-पिता अनुज और अनुपमा से माफी मांगेगी. वो कहेगी कि जब उसकी मां की दोस्त ने उनका साथ नहीं छोड़ा तो वो अपनी दोस्त का साथ कैसे छोड़ सकती है. छोटी अनु का ये रूप देख जहां अनुज और अनुपमा चैन की सांस लेंगे तो वहीं ये देख मालती देवी अंदर ही अदंर जल जाएगी. 

अनुपमा को लेकर वनराज सुनाएगा बड़ा फैसलावहीं, उधर पाखी और डिंपी को इवेंट से घर लाने के बाद वनराज शाह निवास में ऐलान करेगा कि अब अनुपमा को सिर्फ त्योहारों के अलावा कोई भी घर नहीं बुलाएगा. लेकिन बा-बापूजी सी इसके खिलाफ जाएंगे और कहेंगे कि वो हमेशा हमारे लिए खड़ी होती है. इसके जवाब में वनराज बोलेगा कि आप लोगों अनुपमा के सपोर्ट की आदत लग गई है. इसलिए उसे लगता है कि उसके बिना कोई काम ही नहीं होगा. 

अनुपमा के लिए वनराज से लड़ेंगे काव्या और बापूजीवनराज सभी को सख्ती से कहेगा अपनी बात मानने को कहेगा और किसी की मर्जी ना होने की बाद भी सबको उसकी बात माननी पड़ेगी. लेकिन काव्या वनराज से बगावत करेगी और उसकी बात मानने से इंकार कर देगी. ये देख बापूजी भी अपने दिल की बात रखेंगे और कहेंगे कि - भूलने की बीमारी मुझे पर ये लोग क्यों भूल जाते हैं कि अनुपमा और अनुज ने हमारे लिए और इस घर के लिए कितना किया है. इसके बाद वो कहेंगे की ये सब देखने से अच्छा तो मैं मर जाऊं. फिर काव्या उन्हें संभालेगी. अब वनराज अपना फैसला वापस लेता है कि नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.  यह भी पढ़ें: Sam Bahadur Box Office Collection Day 10: 'एनिमल' के तूफान का डटकर मुकाबला कर रही ‘सैम बहादुर’, 10वें दिन विक्की कौशल की फिल्म ने की सॉलिड कमाई, जानें- कलेक्शन