पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मैच 23 फरवरी को खेला गया, जिसमें भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई. इस मैच को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया. जिसके बाद अब पाकिस्तान चैंपियन ट्रॉफी से लगभग बाहर ही हो चुका है. ऐसे में इस मैच को लेकर एक शख्स खासा चर्चा में रहा और वो है आईआईटियन बाबा. दरअसल, भारत-पाक मैच से पहले आईआईटियन बाबा ने इस मैच के लिए भविष्यवाणी की थी कि भारत इस मैच को बुरी तरह से हार जाएगा.
चाहे पूरी टीम अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा ले फिर भी यह मुकाबला पाकिस्तान ही जीतेगा, लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पटखनी देकर आईआईटीयन बाबा उर्फ अभय सिंह की भविष्यवाणी पर पानी फेर दिया. जिसके बाद अब हर कोई बाबा के मजे ले रहा है.
गलत साबित हुई बाबा की भविष्यवाणी
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक वीडियो आईआईटियन बाबा का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें वो भारतीय टीम की पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाफ हार की भविष्यवाणी करते हुए दिखाई दे रहे थे. बाबा वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि भारत अपना एड़ी चोटी का जोर लगा ले और जीतकर बता दे, नहीं जीत पाएगी. लेकिन जैसे ही भारत ने पाकिस्तान को हराया वैसे ही यूजर्स ने बाबा की क्लास लगा दी. आपको बता दें कि आईआईटियन बाबा का असली नाम अभय सिंह है. बाबा का दावा है कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग की है और उनके पास कभी कनाडा में हाई पेइंग जॉब हुआ करती थी. लेकिन वो सब छोड़कर बाबा बन गए हैं.
मैच के बाद वायरल हो रहा बाबा का एक और वीडियो
जब यूजर्स ने बाबा की टांग खिंचाई शुरू की तो बाबा का एक और वीडियो वायरल हो गया जो इस दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि यह भारत-पाकिस्तान मैच के बाद वायरल हुआ है. जिसमें बाबा कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मेरी बातों में क्यों आ जाते हो, मैं तो कुछ भी फेंकता रहता हूं, सीरियस क्यों ले लेते हो इतना. अब वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने बाबा के मजे लेने शुरू कर दिए हैं और लोग बाबा को पाखंडी कहकर पुकार रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तीन फुट का घर, कीमत ढाई करोड़! क्रेज ऐसा कि चंद दिनों में बिक गया ये मुजस्सिमा
यूजर्स ने खींची टांग
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....अच्छा हुआ हम जीत गए, कहीं गलती से हार गए होते तो लोग इस पाखंडी को भगवान समझ बैठते. एक और यूजर ने लिखा...बाबा सोच रहे थे कि अगर तुक्का लग गया तो रौला जम जाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये बाबा तो रॉन्ग नंबर है.
यह भी पढ़ें: जापान के स्कूलों मे ऐसे दिया जाता है मिड-डे मील! देखिए भारत से कितना अलग है, वायरल हो रहा वीडियो