Trending Video: जन्मदिन पर मोमबत्तियां बुझाना एक आम परंपरा है. लेकिन, क्या होगा अगर उसी समय आपके चेहरे पर गुब्बारा फूट जाए? एक महिला का जन्मदिन का जश्न उस समय बुरे सपने में बदल गया जब एक गुब्बारा उसके हाथ में तेजी से फट, जिससे उसका चेहरा जल गया. कथित तौर पर गैस से भरा गुब्बारा महिला के जन्मदिन के केक पर रखी मोमबत्ती से आग पकड़ लेने के बाद जल उठा. जिसके बाद ऐसा धमाका हुआ कि लड़की का दिल हलक में आ गया. इस तरह की घटना के बारे में लड़की ने सपने में भी नहीं सोचा था. घटना के बाद लड़की जोर-जोर से चिल्लाने लगी.

बर्थडे मना रही लड़की के मुंह पर फटा आग वाला गुब्बारा

घटना एक वियतनामी लड़की के साथ हुई, जिसका सबसे खास दिन एक बुरे एक्सपीरियंस में बदल गया, जिसने पार्टी की सजावट के पीछे छिपे अनदेखे खतरे से सभी को हैरान कर दिया. जियांग फाम नाम की इस लड़की का जन्मदिन जलती हुई मोमबत्तियों और गुब्बारों के साथ मनाया गया, लेकिन यह एक दर्दनाक दुर्घटना के साथ खत्म हो गया, जिससे उसका चेहरा जल गया. दरअसल, ये महिला एक रेस्टोरेंट में अपना बर्थडे मनाने गई थी, जिसके बाद वहां मौजूद हाइड्रोजन के एक गुब्बारे ने उसके पास रखे केक पर लगी मोमबत्ती से आग पकड़ ली, जिससे तेज धमाका हुआ और महिला का चेहरा जल गया. घटना 14 फरवरी की बताई जा रही है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

तुरंत ले जाया गया अस्पताल

गुब्बारा फटने के बाद लड़की ने अपने दोनों हाथों से अपने चेहरे को ढंक लिया. वीडियो में, गियांग एक हाथ में जलती हुई मोमबत्तियों के साथ जन्मदिन का केक और दूसरे हाथ में गुब्बारों का गुच्छा पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. जब वह इस पल को यादगार बनाने के लिए फोटो और वीडियो के लिए पोज दे रही थी तो यह घटना हुई. रिपोर्ट के मुताबिक लड़की के चेहरे पर पानी डालकर उसे बुझाया गया फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अब लड़की खतरे से बाहर है और एक दम ठीक है.

यह भी पढ़ें: जापान के स्कूलों मे ऐसे दिया जाता है मिड-डे मील! देखिए भारत से कितना अलग है, वायरल हो रहा वीडियो

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

वीडियो को thaimusiccover नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हाइड्रोजन गुब्बारों को पार्टी में कौन लेकर जाता है. एक और यूजर ने लिखा...जाहिल लड़की, इतनी तो समझ होनी चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मुंह से फुलाए गुब्बारे ही ठीक रहते हैं.

यह भी पढ़ें: तीन फुट का घर, कीमत ढाई करोड़! क्रेज ऐसा कि चंद दिनों में बिक गया ये मुजस्सिमा