Viral News: आजकल का जमाना नई नई तकनीकों से भरा हुआ है. हर तरफ नए इन्वेंशन निकल कर आ रहे हैं. आज इंसानों की एआई ने ले ली है. ऐसे में एक और इन्वेंशन जो 21वीं सदी में हुआ है वो ह्यूमनॉइड रोबोट का है. ह्यूमनॉइड रोबोट को बनाने के पीछे का कारण इंसान की सुविधाओं को और बेहतर बनाना है. लेकिन कभी कभी यह रोबोट इंसानों पर ही भारी पड़ जाता है, और इतनी शर्मनाक हरकत कर जाता है कि इसे बनाने वालों पर सवाल खड़े होने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला सऊदी अरब में देखने को मिला है जहां एक रोबोट ऑन कैमरा महिला रिपोर्टर के साथ छेड़छाड़ करते नजर आया. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.


दरअसल, सऊदी अरब के ह्यूमनॉइड रोबोट की कवरेज लेने पहुंची महिला रिपोर्टर राव्या अल कासिमी कैमरा के सामने रोबोट की कवरेज लेते हुए माइक पर जानकारी दे रही थी. तभी सऊदी के इस ह्यूमनॉइड रोबोट ने महिला रिपोर्टर के पीछे से हाथ लगाकर बेहद शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया. रोबोट के हाथ लगाना के तरीके से साफ पता लग रहा था कि यह एक यौन शोषण वाला बर्ताव था जो रोबोट द्वारा किया गया था. वीडियो को @TansuYegen नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के शेयर किए जाने के बाद इंटरनेट पर लोगों के बीच बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने कहा कि यह रोबोट का नेचुरल मूवमेंट है तो कुछ लोगों ने रोबोट की सिस्टम प्रणाली और सोफ्टवेर पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. यह घटना AI के इरादों को दर्शाती है और अहसास दिलाती है कि आने वाले वक्त में AI कितना खतरनाक साबित हो सकता है. रोबोट बनाने वाले शख्स के विचारों पर भी लोगों ने खूब सवाल उठाए हैं.


देखें वीडियो






 


इससे पहले भी कई सारी रोबोट की घटनाओं ने लोगों को हैरत में डाल दिया था. बीते दिनों में जब एक ह्यूमनॉइड रोबोट से पूछा गया कि तुम्हारे जीवन का सबसे दुखद दिन कौनसा रहा तो रोबोट का जवाब सुन कर लोग हैरान रह गए. रोबोट ने कहा कि मेरे जीवन का सबसे बुरा दिन वो था जब मुझे पता लगा था कि मैं इंसानों की तरह प्यार नहीं कर पाउंगा. और ऐसा कह कर रोबोट ने अपनी बोहें सिकोड़ ली और उदास चेहरा बना लिया.


यह भी पढ़ें: Video: गर्लफ्रेंड को चॉकलेट देने पहुंचा बॉयफ्रेंड, लड़की के पापा ने चप्पल लेकर दौड़ाया