Bharat Electronics Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र की डिफेंस और एरोस्पेस कंपनी भारत इलेकट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के स्टॉक में हाल के महीनों में शानदार तेजी देखने को मिली है. वजह है कंपनी को मिल रहा आर्डर. आने वाले दिनों में भी स्टॉक में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है. विदेशी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) ने निवेशकों को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. 


भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर बुलिश है UBS


यूबीएस ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट जारी किया है. रिपोर्ट में यूबीएस ने निवेशकों को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है. यूबीएस ने 12 महीने के लिए टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 257 रुपये कर दिया है जो पहले 205 रुपये था. 6 मार्च 2024 को बीईएल का स्टॉक 210.50 रुपये पर क्लोज हुआ था. यानि इस लेवल से शेयर 22 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. 


शानदार है आर्डर बुक 


यूबीएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने बड़े नए आर्डर हासिल किए हैं. 300 बिलियन रुपये का नया आर्डर अब रिपोर्ट किया जा चुका है. जो कि 2022-23 के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है. रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले दो वर्षों के दौरान आर्डर बुक के धीमे रफ्तार से बढ़ने चलते निवेशकों में चिंता थी. रिपोर्ट के मुताबिक मैनेजमेंट ने बताया कि 2024-25 में जो बड़े प्रोजेक्ट्स मिलने वाले थे उसे फास्ट-ट्रैक  कर रक्षा मंत्रालय ने 2023-24 में भी दे दिया है. ये दर्शाता है कि रक्षा तैयारियों को लेकर सरकार कितना गंभीर है. मैनेजमेंट ने 2025-26 में 500 बिलियन रुपये के कुल आर्डर बुक की उम्मीद जाहिर की है. 


मल्टीबैगर रिटर्न दिया स्टॉक ने 


यूबीएस के इस रिपोर्ट के चलते गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का स्टॉक 2.40 फीसदी के उछाल के साथ 215.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 2024 में बीते दो महीनों में स्टॉक ने शेयरधारकों को 17 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि 6 महीने में 54 फीसदी और एक महीने में 124 फीसदी और दो वर्षों में 200 फीसदी और पांच वर्षों में 623 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. पर इस शानदार रिटर्न के बावजूद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं.    


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


8.50 लाख बैंक कर्मचारियों को होली से पहले मिलेगी बड़ी सौगात, महाशिवरात्रि पर वेतन बढ़ोतरी का होगा एलान!