सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाली घटना वायरल हो रही है, जिसने लगभग 300 उम्मीदवारों और कुछ अधिकारियों को हैरान कर दिया. गुरुवार की सुबह केरल के कासरगोड जिले के एक स्कूल में केरल लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा शुरू होने से कुछ ही सेकंड पहले एक बाज ने झपट्टा मारकर एक उम्मीदवार से हॉल टिकट छीन लिया. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया और उम्मीदवार जिसका हॉल टिकट छीना गया था अपना सिर पकड़ वहीं बैठ गया.
छात्र का हॉल टिकट ले उड़ा बाज
कासरगोड के सरकारी अपर स्कूल में सुबह 7.30 बजे होने वाली परीक्षा से पहले रिवीजन करने के लिए पहुंचे अभ्यर्थी ने अपना हॉल टिकट अपने पास रखा था, तभी बाज अचानक आसमान से नीचे उतरा, उसे अपनी चोंच में पकड़ा और पैरिश हॉल के ऊपर एक खिड़की पर जाकर बैठ गया. हैरान अभ्यर्थी और साथी परीक्षार्थी अविश्वास में देख रहे थे कि पक्षी शांत बैठा था, चोंच में हॉल टिकट दबाए हुए. उसे नीचे हो रहे शोर से कोई मतलब ही नहीं था.
मुश्किल से दी परीक्षा
बताया गया कि बाज ने काफी देर तक हॉल टिकट को पकड़ा हुआ था, परीक्षा शुरू होने से पहले ही जैसे ही घंटी बजी वैसे ही बाज ने हॉल टिकट यानी एडमिट कार्ड नीचे गिरा दिया. इसके बाद अभ्यर्थी भागा भागा एग्जाम हॉल पहुंचा और उसने जैसे तैसे परीक्षा दी. पूरी घटना का वीडियो वहां खड़े लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, वरना कोई इस घटना पर विश्वास भी नहीं करता. अब यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'यमराज के साथ उठना-बैठना है...' नदी में गिरा ट्रक तो छत पर बैठकर तंबाकू रगड़ने लगा शख्स, वीडियो वायरल
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को Viral ka tadka नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई बाज से पहली बार पाला पड़ ही गया. एक और यूजर ने लिखा...ये भी कलेक्टर बनना चाहता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...उसे कोई कहो कि कलेक्टर बनने के लिए इंसान होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: जहां मैदान में बॉल उड़ती है, वहां पाकिस्तान ने बंदा उड़ा दिया! यूजर्स बोले देसी आयरन मैन