राजनीति में बड़े-बड़े बयान देना कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब कोई लोकसभा सांसद जनता को खुलेआम कहे कि "मेरे लिए जेल चले जाओगे तो तुम्हें कामयाब कर दूंगा", तो वहां सिर्फ तालियां नहीं, सोशल मीडिया की घंटियां भी बजने लगती हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें राजस्थान से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल लोगों के बीच खड़े होकर भाषण दे रहे हैं और उनके बोल ऐसे हैं जैसे राजनीति की पीएचडी वहीं पूरी हो रही हो. वीडियो में वो युवाओं को सीधे सीधे जेल जाने और कानून अपने हाथ में लेने के लिए उकसाते दिखाई दे रहे हैं.

मेरे लिए जेल जाओगे तो कामयाब कर दूंगा, बोले नेता जी

दरअसल, एक सभा को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल भाषण में कहते हैं कि "तुम मेरे लिए जेल चले जाओगे तो मैं तुम्हें कामयाब कर दूंगा. थाने में दो-तीन घंटे बैठ भी गए तो क्या फर्क पड़ जाएगा? उल्टा जेल जाने से आदमी होशियार बनता है. हमने तो अब जेल का खाना भी सुधरवा दिया है." इसके बाद वो यहीं नहीं रुके, आगे बोले... "इंदिरा गांधी के समय जो लोग जेल गए थे, वो आज एमपी-एमएलए बने बैठे हैं. उनका साफतौर पर कहना था कि एक बार जेल चले जाओ, फिर देखो जिंदगी कैसे बदलती है." बेनीवाल की ये बात सुनकर वहां मौजूद भीड़ में तालियों की गूंज सुनाई देती है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह बयान कई तरह की प्रतिक्रियाओं को जन्म दे रहा है. वीडियो में उनका अंदाज ऐसा है जैसे जेल जाना कोई कोचिंग क्लास हो और वापसी पर पॉलिटिक्स का सर्टिफिकेट हाथ में हो. उनके मुताबिक, जेल जाना अब न शर्म की बात है, न सजा का डर, बल्कि एक रणनीतिक निवेश है जो आपको राजनीति की ऊंचाई तक पहुंचा सकता है.

अपने भाषणों को लेकर चर्चा में रहते हैं हनुमान बेनीवाल

इस बयान ने एक बार फिर उस बहस को हवा दे दी है कि क्या राजनीति में सफलता पाने के लिए संघर्ष और सिद्धांत जरूरी हैं या फिर गिरफ्तारी और गहमागहमी ही टिकट की गारंटी है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बेनीवाल ने कुछ ऐसा बयान दिया हो जो चर्चा में आ गया हो, लेकिन इस बार उनके शब्दों ने जेल और राजनीति के रिश्ते को एक नया ही "लोकतांत्रिक" रंग दे दिया है. वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है और लोग इसे लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को रविन्द्र मीणा जहाजपुर नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई ये नेता है या जनता का दुश्मन. एक और यूजर ने लिखा...नेता बनने के लिए जेल जाना जरूरी नहीं है सांसद महोदय. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये भाई साहब कुछ भी बोलने से पहले सोचते नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो