बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं यातायात पुलिस थानों के लिए 71 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद नीतीश कुमार ने कार्यक्रम स्थल से पटना के राजापुर पुल के पास बने 91.27 करोड़ रुपये लागत से आनन्दपुरी नाला निर्माण योजना का शिलान्यास किया.

71 पुलिस वाहनों का लोकार्पण

नीतीश कुमार ने 01 अणे मार्ग से पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं यातायात थानों के लिए 71 पुलिस वाहनों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि  इन नए पुलिस वाहनों से राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों और विभिन्न जिलों से जुड़े शहरों में यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने पुलिस वाहनों के लोकार्पण से पहले उसका निरीक्षण किया और उसकी कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा. "सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक प्रबंधन और बेहतर होगा. साथ ही विधि व्यवस्था को मेंटेन करने में और सहूलियत होगी. राज्य के विभिन्न जिलों में यातायात व्यवस्था इससे और सुदृढ़ होगी. साथ ही सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक प्रबंधन और बेहतर होगा".

नीतीश कुमार ने आशियाना दीघा रोड में राजीव नगर के पास बने कार्यक्रम स्थल से 181 करोड़ रुपये लागत की कुर्जी नाला निर्माण योजना का भी निरक्षण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि इस नाला निर्माण योजना के अंतर्गत नाले का पक्कीकरण किया जाएगा और इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यों को तेजी से पूरा करें.

कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.  थे.

लोगों का दैनिक आवागमन होगा आसान 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह परियोजना शहर में ट्रैफिक जाम को कम करने और पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि ये सड़कें और पुल पटना की सड़कों को स्मार्ट और आधुनिक बनाएंगे, जिससे लोगों का दैनिक आवागमन आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bihar SIR: 'मेरा नाम वोटर लिस्ट से कट गया है', तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, ड्राफ्ट को लेकर चुनाव आयोग से पूछे कई सवाल