Trending Video: देशभर में 19 अप्रैल 2024 से लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मनाया जा रहा है. 19 अप्रैल से जैसे ही चुनाव का बिगुल बजा, देश के अलग-अलग कोनों से कई सारी चुनावी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 19 अप्रैल को चुनाव का पहला चरण था. लोकसभा 2024 के आम चुनाव सात चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके पहले चरण का चुनाव तमिलनाडु सहित देश के अलग-अलग राज्यों में हुआ. ऐसे में तमिलनाडु में करीब 69 फीसदी मतदान हुआ, इसके साथ साथ तमिलनाडु की विलावनकोड विधानसभा में भी उपचुनाव हुए जिसमें 65.54 फीसदी वोटरों ने वोटिंग की. इस दौरान यहां से एक दिलचस्प तस्वीर यहां के एक आईएएस अधिकारी ने शेयर की. जिसमें ग्रीन पोलिंग बूथ को दिखाया गया है.


वीडियो तमिलनाडु के तिरुपथुर जिले का है जिसमें एक हरित मतदान केंद्र बनाया गया है. इसे बनाने के पीछे का कारण जलवायु में हो रहे परिवर्तन के प्रति जागरूकता फैलाना है. इसे यहां के आईएएस अधिकारी ने जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाले लोगों के साथ मिलकर बनाया है. इसे बनाने में नारियल के पेड़ और बांस का उपयोग किया गया है. धूप से बचने के लिए केले और ताड़ के पत्तों का उपयोग किया गया है. पूरे राज्य में ऐसे 10 हरित मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिससे की पर्यावरण में जलवायु का स्तर अच्छा बना रहे और कम से कम आर्टिफिशियल कूलिंग का उपयोग हो. तस्वीर को आईएएस सुप्रिया साहू ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है.


देखें वीडियो






अपने एक्स अकाउंट से शेयर करते हुए आईएएस ने लिखा, यह तमिलनाडु के तिरुपथुर जिले में एक ग्रीन पोलिंग बूथ है, जिसे टीएन जलवायु परिवर्तन मिशन के तहत काम करने वाले हमारे युवा ग्रीन साथियों के साथ जिला कलेक्टर द्वारा स्थापित किया गया है. राज्य भर में ऐसे करीब 10 बूथ बनाए गए हैं. गर्मी से बचने के लिए छाया के लिए नारियल और बांस की पत्तियों का उपयोग किया जाता है. केले और ताड़ के पत्तों ने किया मतदाताओं का स्वागत. साइनेज फ्लेक्स सामग्री से बचते हुए हाथ से लिखे कपड़े के बैनर से बनाए जाते हैं. अब कई यूजर्स ने इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. यूजर्स का कहना है कि ऐसे मतदान केन्द्र पूरे देश में बनाने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें: Viral News: गाजा में हैरतंगेज मामला, इजरायल के हमले में मारी गई महिला के गर्भ से निकाला गया जिंदा बच्चा