इजरायल पिछले कई महीने से गाजा में लगातार ऑपरेशन चला रहा है और कई एयर स्ट्राइक भी कर चुका है. ऐसे हमलों में हजारों लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जिसमें बच्चों से लेकर बूढ़े और औरतें तक शामिल हैं. इजराइली अटैक में मारे गए लोगों में बहुत सी महिलाएं गर्भवती भी थीं. अब एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी कुदरत के करिश्मे पर यकीन करने लगेंगे. दरअसल गाजा में मारी गई एक गर्भवती महिला के पेट से बच्ची को जिंदा बाहर निकाला गया है.


बच्ची की देखभाल कर रहे डॉक्टर मोहम्मद सलामा ने बताया कि बच्ची का वजन किलोग्राम है. जिसने इमरजेंसी वार्ड में जन्म लिया है. पहले बच्ची की हालत नाजुक थी, लेकिन अब बच्ची की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. बच्ची की मां सबरीन अल सकानी 30 हफ्तों की गर्भवती थी. बच्ची फिलहाल राफा अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टर ने कहा कि बच्ची लगभग 1 महीने तक अस्पताल में ही रहेगी, उसके बाद हम देखेंगे कि बच्ची कहां जाएगी. अगर यह बच्ची बच भी गई तो भी यह अनाथ ही रहेगी. फिलहाल उसके किसी परिचित की तलाश की जा रही है. हालांकि इसकी उम्मीद कम ही है कि बच्ची का कोई रिश्तेदार जिंदा होगा.



फिलिस्तीन हेल्थ ऑफिशियल के अनुसार हमला अब्देल आल परिवार के घर पर हुआ जिसमें कुल 13 बच्चे मारे गए. इसके बाद राफा अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया. उस हमले में दो महिलाएं भी मारी गईं. बच्ची को राफा अस्पताल में एक दूसरी बच्ची के साथ इनक्यूबेटर में रखा गया था. उसकी छाती पर शहीद सबरीन अल सकानी का बच्चा लिखा हुआ था. पैदा हुई बच्ची की बड़ी बहन जो कि हमले में मार दी गई, अपनी आने वाली बहन का नाम रूह रखना चाहती थी.


यह भी पढ़ें: Video: दुबई में आई बाढ़ के बाद लोगों ने लगाया गजब का दिमाग... बाढ़ के पानी से कमाने लगे पैसा