दादी और पोते का रिश्ता बेहद अनूठा और चुलबुला होता है. जब भी मां या पिता से डांट पड़ती है तो दादी ही अपने आंचल में छिपाकर आपके मां बाप को उल्टा डांट फटकार लगाने वाली अकेली योद्धा होती है. लेकिन कैसा हो कि दादी और पोते में ही जंग छिड़ जाए? आप भी चौक गए होंगे. लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि दादी और पोते के बीच नारियल छीलने की जंग छिड़ी हुई है.
जहां दादी को ये लगता है कि वह अपने पोते से बेहतर नारियल छिल सकती है, लेकिन उनकी यह सोच उन पर ऐसा असर फेकती है कि छीलने छुलाने की ये जंग मस्ती मजाक में बदल जाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
दादी पोते के बीच छिड़ी नारियल छीलने की जंग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गार्डज में दादी पोता नारियल के हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं. एक नारियल दादी के हाथ में है तो एक नारियल दादी छिलने में लगी है. देखने पर यह एक चुनौती जैसा लग रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए Jonathan Le’Blanc नाम के शख्स ने लिखा कि "दादी को लगता है वो मुझसे अच्छा नारियल छिल सकती है." दोनो दादी पोते नारियल को ऐसे छिलने में लगे हैं जैसे कोई जंग छिड़ गई हो. इस जंग को जीतना दोनो के लिए ही बेहद जरूरी लग रहा है. कोई भी एक दूसरे से हार मानने को तैयार नहीं है. लेकिन अंत में जो होता है उसे देखकर आप खिलखिला कर हंसने वाले हैं.
पोता मार ले गया बाजी, फिर दादी ने जो किया
वीडियो में अगले ही पल दादी अपने पोते से नारियल छीलने की जंग हार जाती है. पोता नारियल छीलकर पीने भी लग जाता है जिसका पता दादी को बिल्कुल नहीं होता. दादी अब भी नारियल छिल रही है. लेकिन जैसे ही दादी को पता लगता है कि वह हार गई है तो वह पोते से छुरी लेकर एक बार में नारियल को फोड़ डालती है और पीने लग जाती है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपने बचपन को और बुजुर्गों को याद करते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर
यूजर्स दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
वीडियो को Jonathan Le’Blanc नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं 1 लाख 15 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह देखकर तो मुझे अपना बचपन याद आ गया. एक और यूजर ने लिखा...अफसोस कि मेरी दादी आज हमारे साथ नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वाह क्या बात है, मेरी दादी से तो ये भी नहीं हो पाएगा.
यह भी पढ़ें: व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस, देख के पागल हो गए इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के