Amazing Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर भले ही ज्यादातर लोगों को अपना वक्त बर्बाद करते देखा जाता है. वहीं सोशल मीडिया कुछ क्रिएटिव लोगों के लिए सफलता की सीढ़ी बनते नजर आ रहा है. जहां पर आए दिन कई क्रिएटिव लोग अपने हुनर से जलवा बिखेरते और दुनियाभर में अपनी पहचान बनाते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा हमें हाल ही में वायरल हुई एक वीडियो में देखने को मिला, जिसमें एक लड़की के ड्रेसिंग और फैशन सेंस ज्यादातर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
दरअसल बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिनमें कुछ बड़े सेलिब्रेटी को हैरतअंगेज ड्रेस में देखा जाता है. जिसके डिजाइनर अक्सर काफी महंगी ड्रेस डिजाइन करते हैं. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी कम खर्चे में और अतरंगी आइडिया के साथ लोगों को अनोखी ड्रेस बनाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स भी दंग रह गए हैं. ऐसी ही एक लड़की का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जो की अपनी हैरतअंगेज ड्रेस दिखाते नजर आई है.
रुपये से बना दी ड्रेस
वायरल हो रही वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपेक्षा राय के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जो खुद को इंस्टाग्राम पर पेपर क्वीन कहकर बुलाती हैं और उन्हें अक्सर न्यूज पेपर की कटिंग से बनाई गई हैरतअंगेज ड्रेस में देखा जाता है. हाल ही में उन्हें नोटों से बनी ड्रेस पहने देखा गया. जिसे बनाने के लिए उन्होंने 500, 100 और 50 रुपये के नोट का इस्तेमाल किया था. अपेक्षा ने अपनी इस खास ड्रेस में काफी मेहनत की और उसे काफी क्रिएटिव बनाया. यहीं कारण है कि हर कोई उनकी इस ड्रेस की सराहना कर रहा है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 65 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 3 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपेक्षा के टैलेंट को सराह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'तुम इतनी मेहनत करती हो फिर भी मशहूर नहीं हो पाती हो.' दूसरे यूजर ने लिखा यह ड्रेस मुझे दे दो. तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि यह तो चलता फिरता एटीएम है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपके पास कमाल का टैलेंट है.
यह भी पढ़ेंः आसमान से गिरा, खजूर पर अटका... वीडियो देख आप भी सबसे पहले ये ही कहेंगे