Rajesh Khanna Dimple Kapadia: राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके किस्से और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ उनकी मोहब्बत की कहानियां अक्सर की उठ जाती हैं. ये जोड़ी हर किसी की फेवरेट हुआ करती थी. डिंपल से राजेश खन्ना को पहली नजर में प्यार हो गया था, इस मोहब्बत के चलते उन्होंने तमाम लोगों से दुश्मनी भी मोल ली थी. दोनों की उम्र के बीच लंबा फासला था, बावजूद इसके इनके प्यार में कोई कमी नहीं आई. राजेश खन्ना ने डिंपल के चलते मशहूर एक्टर, निर्माता-निर्देशक राजकपूर से भी दुश्मनी ले ली थी. 


डिंपल के लिए राजेश खन्ना ने मोल से राजकुमार से दुश्मनी 


साल 1973 में आई फिल्म 'बॉबी' से डिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म को राज कपूर ने डायरेक्ट किया था और लीड एक्टर के तौर पर ऋषि कपूर इस फिल्म में नजर आए थे. राजकपूर ने इस फिल्म से डिंपल को लॉन्च किया था. डिंपल के पिता डायरेक्टर चुन्नीभाई कपाड़िया अपनी बेटी के इस बड़ी सफलता से काफी उत्साहित थे. बॉलीवुड में बेटी की लॉन्च को लेकर उन्होंने एक बड़ी पार्टी ऑर्गेनाइज की. इस पार्टी में तमाम बड़े सितारों ने शिरकत की जिसमें से एक राजेश खन्ना भी थे. 


पहली नजर में डिंपल को काका दे बैठे थे दिल


ऐसा कहा जाता है कि इस पार्टी में डिंपल को देखते ही राजेश खन्ना को उनसे प्यार हो गया था, और यहीं से दोनों के प्यार की कहानी भी शुरू हो गई. राजेश खन्ना डिंपल की खूबसूरती के इस कदर दीवाने हो गए थे कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म में उन्हें बतौर लीड एक्ट्रेस लेने का फैसला कर लिया. हालांकि राजकपूर जो डिंपल को लॉन्च कर रहे थे वो राजेश खन्ना की इस मंशा के आगे दीवार बनकर खड़े हो गए. राजकपूर ने कहा जब तक 'बॉबी' रिलीज नहीं होगी तब तक डिंपल कोई और फिल्म नहीं कर सकतीं. बस इसी बात पर दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा हो गया.


इधर राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के प्यार की गाड़ी चल निकली थी. 16 साल की डिंपल और 32 साल के राजेश खन्ना के बीच मुलाकात का दौर शुरू हो गया. सुनने में ये भी आया कि 'बॉबी' की शूटिंग जब शुरू हुई को डिंपल का नाम राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर के साथ जुड़ने लगा था, जिसके चलते राजेश खन्ना की बेचैनी बढ़ने लगी थी. वो किसी भी हालत में डिंपल को खोना नहीं चाहते थे. 


कहा जाता है कि राज कपूर ने इसी बीच 'बॉबी' की आउटडोर शूटिंग रखी, जिससे काका ने अपना आपा खो दिया. उन्होंने फौरन डिंपल के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और राज कपूर की प्लानिंग को असफल कर दिया. 27 मार्च 1973 में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी कर ली. शादी के बाद डिंपल की डोर पूरी तरह से राजेश खन्ना के हाथ में आ गई. अभिनेता ने 'बॉबी' की शूटिंग में परेशानियां डालनी शुरू कर दी. काका नहीं चाहते थे डिंपल और ऋषि कपूर एक साथ काम करें. ऐसे में उन्होंने हर वो मुमकिन प्रयास किया जिससे ऋषि कपूर के साथ डिंपल की दूरी बनी रहे. 


राज कपूर ने जैसे-तैसे 'बॉबी' की शूटिंग पूरी की. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया लेकिन तब तक राजेश खन्ना और राजपूर के बीच काफी मनमुटाव पैदा हो चुका था. फिल्म के प्रीमियर पर उन्होंने डिंपल को इंवाइट नहीं किया और दोनों से राजकपूर की नाराजगी कभी खत्म नहीं हुई. 


ये भी पढ़ें:


Dipika On Trolls: कपड़ों और रील्स के लिए हो रहीं ट्रोलिंग पर फूटा ‘रामायण’ की सीता का गुस्सा, कर दी बोलती बंद