Stunt Viral Video: इन दिनों युवाओं के सिर पर स्टंट से लेकर एडवेंचर्स स्पोर्ट का क्रेज काफी हद तक बढ़ गया है. जिसके चलते युवाओं को स्टंट में हाथ आजमाने के साथ ही कई तरह के रोमांचक खेलों को परफॉर्म करते देखा जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर सड़क पर बाइक से स्टंट करने वाले युवाओं के साथ ही आसमान में हजारों फीट की ऊंचाई से छलांग लगा रहे या फिर समुद्री ऊंची लहरों की सवारी कर रहे लोगों का वीडियो धमाल मचा रहा है.


हाल ही के समय में सोशल मीडिया एडवेंचर्स स्पोर्ट में किस्मत आजमा रहे कई युवाओं के वीडियो से भरी पड़ी है. फिलहाल एडवेंचर्स स्पोर्ट में हाथ आजमाना अक्सर खतरे से खाली नहीं होता है. अक्सर देखा जाता है कि एक छोटी सी गलती काफी बड़े हादसे को जन्म दे देती है. जिससे किसी की मौत भी हो सकती है. फिलहाल इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स को पहाड़ की चोटी पर ग्लाइडर से ग्लाइडिंग करते समय हादसे का शिकार होते देखा जा रहा है.






ग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा


वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को @AshTheWiz नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स पहाड़ की चोटी से जैसे ही ग्लाइडर को लेकर नीचे की ओर उतरता है तो वह सीधे एक खजूर के पेड़ से जा टकराता है. जिसके कारण वह हादसे का शिकार होकर नीचे जमीन पर गिर पड़ता है. राहत की बात यह है कि ज्यादा ऊंचाई से नहीं गिरने पर शख्स को ज्यादा चोट नहीं आती है.


यूजर्स को भाया वीडियो


फिलहाल वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान खींचने के साथ ही उनके रोंगटे खड़े कर दिए हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि हिल स्टेशन पर जाकर इस तरह के खेल में हाथ नहीं आजमाना चाहिए, जिसमें महारथ हासिल नहीं हो. वहीं वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स के रातों की नींद उड़ा दी है. कई यूजर्स इस वीडियो को लूप में लगाकर देख रहे हैं. वीडियो को देख यूजर्स हंसने को भी मजबूर हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'आसमान से गिरकर सीधा खजूर पर ही अटका है....'


यह भी पढ़ेंः गुस्सैल खुंखार बाघ दहाड़ते हुए पर्यटकों से भरी गाड़ी पर कूदा, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर