Trending: जब आप अपने किसी खास से बहुत दिनों बाद मिल रहे हो तो आपकी खुशी (Happiness) का ठिकाना नहीं होता है. ऐसे में कभी-कभी उस शख्स को दौड़कर गले लगाने का मन कर ही जाता है जैसे इस लड़की का अपने बॉयफ्रेंड (Girl With Boyfriend) को बहुत दिनों बाद देखकर हुआ. मगर ये स्थिति अचानक पूरी तरह तब बदल जाती है जब एक हादसा हो जाता है.

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (twitter viral video) में आप देखेंगे कि एक लड़की कार से उतरकर सीधे एयरपोर्ट से बाहर आ रहे अपने बॉयफ्रेंड की ओर भागती है. लड़के को गले लगाने जा रही लड़की इतनी ज्यादा तेज स्पीड में होती है कि लड़के पास जाते ही तालमेल की कमी की वजह से वो गिर जाती है और उसका बॉयफ्रेंड भी धड़ाम हो जाता है. 

वीडियो देखें:

 

हंस-हंस के दोनों हुए लोटपोट

आपने वीडियो में देखा कि एक लड़की एयरपोर्ट (Airport) पर अपने पार्टनर को रिसीव करने आई और वह गर्मजोशी से गले मिलकर उसका स्वागत करने के लिए दौड़ी. हालांकि, आगे जो हुआ ऐसा किसी ने नहीं सोचा था. ट्विटर यूजर हरप्रीत द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कपल को एयरपोर्ट पर गिरते हुए दिखाया गया है. जिसके बाद दोनों बारी-बारी से के दूसरे को संभालते है और वापस एक दूसरे को खुशी-खुशी गले लगा लेते हैं.

इस क्लिप को शेयर करते समय एक मजेदार कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि, "Falling In Love" लोग प्यार में एक दूसरे के हो जाते हैं, लेकिन प्यार में इस तरह गिरने का भी एक अलग मजा है.

ये भी पढ़ें:

Watch: मंडप में ही भिड़ गए दुल्हा-दुल्हन, हाथा-पाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Watch: सेल्फी लेने के चक्कर में लड़के जा पहुंचे जंगली हाथियों को बेहद करीब, हाथियों ने ऐसे सिखाया सबक