Trending: लोगों पर सेल्फी (Selfie) लेने का जूनून ऐसे सिर चढ़कर बोलता है कि उनको तब इस बात का भी अंदाजा नहीं होता है कि क्या सही है और क्या गलत. उनकी नासमझी कभी-कभी बड़ी मुसीबत को भी न्योता दे देती है जैसा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए हजारों वीडियो (Viral Video) में देखा गया है. ऐसा ही एक और वीडियो देखा जा रहा है जिसमें कुछ लड़के सेल्फी लेते समय ये भूल जाते हैं कि जंगली हाथियों का झुंड उनके बेहद करीब है.

ट्विटर पर आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू (IAS Officer Supriya Sahu) ने एक वीडियो शेयर करके लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. छोटी सी क्लिप जिसमें लड़कों के एक ग्रुप को हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेने का प्रयास करते दिखाया गया है. इन लड़कों को जंगली हाथियों के पास खतरनाक तरीके से अपने वाहनों को रोकते हुए देखा जा सकता है जब ये हाथी सड़क पार कर रहे होते है.

वीडियो देखें:

 

 

खतरनाक हो सकता था सेल्फी लेना

आईएएस अधिकारी ने पोस्ट को कैप्शन दिया है कि, "वन्यजीवों के साथ सेल्फी का क्रेज जानलेवा हो सकता है. ये नौजवान बस भाग्यशाली थे कि इन हाथियों ने इनके व्यवहार को क्षमा करने का विकल्प चुना अन्यथा शक्तिशाली हाथियों को लोगों को सबक सिखाने में ज्यादा समय नहीं लगता है."

यूजर्स का फूटा गुस्सा

शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 67 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो ने निश्चित रूप से नेटिज़न्स को गुस्सा दिला दिया है. नेटीजेंस का तो ये भी कहना है कि इन नौजवानों पर भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, 'कॉमन सेंस सबसे दुर्लभ सेंस है, कभी-कभी ऐसे लोग इसे बार-बार साबित करते हैं. एक अन्य ने लिखा, "पागल बेवकूफ लोग !! उन्हें सीखने के लिए भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए, वन्यजीव क्षेत्र (Wildlife Zone) का सम्मान करना चाहिए.. खतरनाक निकला !!"

ये भी पढ़ें:

Watch: पिल्लों को दूध पिलाती गाय का वीडियो वायरल, IFS अधिकारी ने कहा- It Happens Only In India

UP: सरकारी कर्मचारी ने छुट्टी के लिए दिया आवेदन, वजह बताई- पत्नी को मायके से लाना है