Trending Father Daughter Video: बच्चों और उनके पिता के बीच एक स्पेशल बॉन्डिंग होती है, खासकर बेटियां अपने पिता के लिए किसी प्रिंसेस से कम नहीं होती हैं. ऑफिस और अपने काम में व्यस्त होने की वजह से कई बार पापा लोग अपने बच्चों के कुछ अनमोल पलों में शामिल नहीं हो पाते हैं. ऐसा ही कुछ इस छोटी बच्ची के साथ हुआ जब वो अपने स्कूल फंक्शन के लिए रेडी होती है और उसे अपने पिता की याद आती है.


वीडियो में एक छोटी लड़की अपने पिता के कार्यस्थल पर पहुंचती है, अपने पिता को यह दिखाने के लिए कि उसने अपने स्कूल के समारोह के लिए कैसे कपड़े पहने हुए हैं. पिता अपनी बच्ची को अचानक ऐसे देखकर बहुत खुश हो जाता है और परी बनी अपनी बच्ची को बस देखता रह जाता है. ये वीडियो लोगों को बहुत इमोशनल कर रहा है.


वीडियो देखिए:


 







क्लिप को इंस्टाग्राम पेज "Goodnews Movement" पर पोस्ट किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है कि "बेटी अपने पिता को काम पर आश्चर्यचकित करती है ताकि वह देख सके कि उसने अपने स्कूल के समारोह के लिए कितने सुंदर कपड़े पहने थे. सुंदर!"


वायरल हुआ वीडियो


वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 1.9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस क्लिप को एक दिन में ही ढेर सारे लाइक और कमेंट भी मिल चुके हैं. यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में बताया है कि कैसे ये वीडियो देखकर वो बहुत इमोशनल हो गए हैं. पिता और बेटी का ये वीडियो वाकई दिल छू लेने वाला है.


ये भी पढ़ें:


Viral Video: मोची ने पक्षियों को खिलाया भरपेट खाना, दिल छू लेने वाला वीडियो देखिए


Viral Video: भाई-बहन का क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल, आप भी देखिए