ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह सबसे कम्र उम्र की नानी बनी हैं. केली हीले नाम की महिला ने बताया कि जब उनकी उम्र 30 साल की थी तब उनकी 14 साल की बेटी ने एक बेटी को जन्म दिया है. उसका नाम बेली रखा गया है जो अब 3 साल की हो चुकी है. उसका जन्म अगस्त 2018 में हुआ था. 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, केली हेली ने बताया कि उन्‍होंने कभी भी नहीं सोचा था कि वह इतनी कम उम्र में नानी बन जाएंगी. 


उन्‍होंने बताया कि जब उन्‍हें पता चला कि उनकी 14 साल की बेटी मां बनने वाली है तो उन्‍होंने उसे पूरा सपोर्ट किया. केली ने कहा कि जब अचानक पता चला की उनकी बेटी मां बनने वाली है तो गर्भनिरोधक और सुरक्षित सेक्‍स को लेकर चिल्‍लाने का कोई फायदा नहीं था. क्योंकि अब जो होना था वो हो गया. केली हेली ने कहा कि मेरे दोस्त काफी खुश हैं. मेरा पोता है वहीं हेली ने ये भी बताया कि उनकी मां की उम्र 48 साल है. वह खुद भी इतनी उम्र में परनानी बनने को तैयार नहीं थीं.


2018 में स्‍काई को पता चला कि वह प्रेग्‍नेंट हैं. इसके बाद आइसलवर्थ के वेस्‍ट मिडिलसेक्‍स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्‍टरों ने उनका अल्‍ट्रासाउंड कर बताया कि वह 36 सप्‍ताह की प्रेग्‍नेंट हैं. बाद में ये बात सामने आई कि स्काई सेक्शुअली काफी एक्टिव थी. डॉक्टरों ने बताया कि वह अब्रॉर्शन नहीं करवा सकती हैं. क्योंकि प्रेग्‍नेंसी को बहुत ज्‍यादा समय बीत चुका था.


ये भी पढ़ें -


इस बिजनेसमैन के पास है देश का पहला लग्जरी हेलीकॉप्टर, कीमत 100 करोड़ रुपये


आखिर अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्री देखने में मोटे क्यों लगते हैं? ये है वजह