Watch Video: अब जॉर्डन के फूड आर्टिस्ट उमर सरतावी को ही ले लीजिए, इनके हुनर ने आज इन्हें सुर्खियों में ला दिया है. पेशे से फूड आर्टिस्ट और आणविक गैस्टोनोमिस्ट उमर सरतावी ने संतरे के छिलकों से लग्जरी हैंडबैग डिजाइन किया है. रह गए न हक्के-बक्के. जनाब ये खबर सोलह आने सच है कि उमर ने संतरे के छिलकों का इस्तेमाल कर हैंडबैग बनाया है. दरअसल सरतावी चाहते थे कि वह कुछ लग्जरी उत्पाद बनाएं, जो पर्यावरण के भी अनुकूल हो.


सरतावी ने संतरे के छिलकों से बैग कैसे बनाया, इसका एक वीडियो भी सरतावी ने अपने इंस्टाग्राम पर जारी किया है. सरतावी ने संतरे के छिलके खरीदे और दो हफ्तों तक उन्हें कई स्तरों पर संशोधित किया. इसके बाद बैग को एक डिजाइन देने के लिए उन्होंने डिजिटल फैब्रिकेशन तकनीक का इस्तेमाल किया और लेजर का इस्तेमाल कर छिलकों को काटा.


यह भी पढ़ें: Trending News: कुत्ते के जन्मदिन पर मालिक ने दी 'ग्रांड पार्टी', खर्चा सुनकर उड़ जाएंगे होश


उमर ने यह भी बताया कि उन्होंने ऑबर्जिन लेदर से फेस मास्क और टेंट भी डिजाइन किये हैं. सरतावी ने कहा, 'जिन चीजों पर वर्तमान में में काम कर रहा हूं, उनमें से एक है फलों और सब्जियों के चमड़े को नए तरीकों से प्रोसेस करना, पर्यावरण के अनुकूल सामग्री के रूप में इस्तेमाल करना, इनसे लग्जरी ब्रांड बनाना. हम मौजूदा तकनीकों के इस्तेमाल से आधुनिक डिजाइन के साथ असाधारण लग्जरी उत्पाद बना सकते हैं. इसे फैशन, एक्सेसरीज, हाई-एंड बैग और फर्नीचर में इस्तेमाल कर रहा हूं.' उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल चीजों का इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्पाद बनाने का है.


यह भी पढ़ें: Watch: दुकान बंद कर रही थी लड़की, फिर अचानक चूहे ने किया परेशान, लड़की को कर दिया 'डांस' करने पर मजबूर










उमर ने अपने इंस्टाग्राम पर संतरे के छिलकों से निर्मित बैग को बनाने की प्रक्रिया की एक वीडियो और कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जो बेहद शानदार हैं. वीडियो में उमर बैग को अंतिम रूप देते हुए दिखाई दे रहे हैं. अच्छी बात ये है कि लोगों को संतरे के छिलकों से बने हुए बैग का डिजाइन खासा पसंद आ रहा है और लोग उमर के काम की तारीफ भी कर रहे हैं. उनके वीडियो पर ढेरों कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा- बहुत शानदार और क्रिएटिव. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत ही रोचक डिजाइन. इनके शानदार डिजाइन को देखकर लोगों की उत्सुकता इन हैंगबैग के दामों को जानने में ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि उमर ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि बाजार में ये बैग किस कीमत पर उपलब्ध होंगे?