Trending News in Hindi: दुनिया में ऐसे लाखों लोग हैं जिन्हें जानवर पालने का बहुत शौक होता है. इन्हीं में से ज्यादातर लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने पालतू जानवर से अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं. आपने ऐसे किस्से जरूर सुने होंगे, जहां एक मालिक ने अपनी पूरी वसीयत अपने कुत्ते के नाम लिख दी. अपने कुत्ते से बेइंतिहां मोहब्बत की एक और घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.


यह घटना है गुजरात के अहमदाबाद की, यहां के एक परिवार ने अपने पालतू कुत्ते के जन्मदिन पर ऐसी शानदार पार्टी का आयोजन किया, कि पार्टी में शामिल होने वाले लोगों के मुंह से बस एक ही शब्द निकला वाह! स्टोरी के क्लाइमैक्स यानी पार्टी पर आने वाले खर्चे के बारे में बताने से पहले आपको बताते हैं उस खुशनसीब कुत्ते के बारे में, जिसके लिए यह पूरा तामझाम किया गया था.




उस लकी कुत्ते का नाम है एबी. एबी के लिए पार्टी अहमदाबाद के निकोल नामक क्षेत्र में रखी गई थी. खबर तो ये है कि कुत्ते की बर्थडे पार्टी में जिस तरह के इंतजाम थे, उसे देखकर पार्टी में शामिल हुए मेहमानों की आंखें चौंधिया गईं. निकोल क्षेत्र के मधुबन ग्रीन में एक बड़ा प्लॉट एबी की बर्थडे पार्टी के लिए बुक किया गया था. आयोजन स्थल की साज-सज्जा मन मोह लेने वाली थी, इसके अलावा पार्टी स्थल पर जगह-2 एबी के पोस्टर भी लगे हुए थे. मतलब एबी की जन्मदिन पार्टी बिल्कुल ऐसी थी जैसे किसी गुजराती सेठ के बेटे या बेटी की जन्मदिन पार्टी हो रही हो.


यह भी पढ़ें: Trending News: सोशल मीडिया पर छाया DOLO 650, मीम्स की बाढ़ में यूजर बोले- कोई भी हो समस्या डोलो लेलो


 जन्मदिन पर एबी ने पहनी शाही ड्रेस
अपने जन्मदिन पर एबी ने स्कार्फ के साथ एक काले रंग की ड्रेस पहन रखी थी, जो एबी की खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी. इसके अलावा एबी काले रंग के जूते भी पहने हुए था.


अब आपको बताते हैं पार्टी पर आने वाले कुल खर्चे के बारे में...
कहा जाता है कि गुजरातियों के पास पैसे की तो कोई कमी होती नहीं. भारत के कई जाने माने व्यापारी गुजरात से ही हैं, जिनमें गौतम अडाणी का नाम भी शामिल हैं. अब ऐसे में किसी गुजराती के लिए अपने पालतू कुत्ते के लिए इस तरह की पार्टी का आयोजन कोई बड़ी बात भी नहीं है. जहां तक एबी की पार्टी में हुए खर्चे की बात है तो हम यकीन से कह सकते हैं कि भारत की लाखों शादियां का खर्च इतना ही होता है, जितना की इस पार्टी का खर्चा था. एबी की पार्टी पर कुल सात लाख रुपये खर्च किए गए. सोशल मीडिया पर इसी वजह से यह पार्टी चर्चा का विषय बनी हुई है.


यह भी पढ़ें: Watch: रिपोर्टर ने पूछा- बड़े होकर क्या बनोगे? इस बच्चे ने जो जवाब दिया वो सुन पेट पकड़कर हंसेंगे


कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर 3 गिरफ्तार
इसमें कोई दोराय नहीं कि पार्टी काफी शानदार थी, लेकिन पार्टी के आयोजक पार्टी के दौरान कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करना भूल गए और इसी चूक ने रायता बिखेर दिया. पार्टी में नियमों के उल्लंघन पर स्थानीय पुलिस ने पार्टी आयोजकों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.