फ्लोरिडा में एक दुल्हन और शादी में खाने बना रहे कैटरर को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुल्हन पर आरोप है कि उसने कैटरर के साथ मिलकर शादी के खाने में भांग मिलाया. गिरफ्तारी वारंट के हलफनामे में कहा गया है कि 42 वर्षीय दुल्हन दान्या शिया स्वोबोडा और 31 वर्षीय कैटरर जॉयसलीन मॉन्ट्रिनिस ब्रायंट पर लापरवाही बरतने, भांग की डिलीवरी और फ्लोरिडा के एंटी-टैम्परिंग एक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक एक हलफनामे में स्वोबोडा पर आरोप लगाया गया है कि उसने कैटरर ब्रायंट के साथ मिलकर खाने में भांग मिलवा दिया. जिसके बारे कई लोगों को पता नहीं था. खाना खाने के बाद कई लोग बीमार पड़ गए.


खाने में भांग मिलाने के आरोप में दुल्हन गिरफ्तार


शादी के खाने में भांग की मिलावट होने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई उन्हें डॉक्टरी सहायता की जरुरत महसूस हुई. शादी के कई मेहमानों का इलाज किसी ऐसे व्यक्ति के लक्षणों के अनुरूप किया जा रहा था जिसने अवैध ड्रग्स का इस्तेमाल किया हो. जब एक डिप्टी ने दान्या और उसके पति एंड्रयू स्वोबोडा से पूछा कि क्या उन्होंने खाने में भांग के लिए सहमति दी थी. एंड्रयू ने इसके जवाब में कहा नहीं. एक अधिकारी ने विवाह स्थल से भोजन और कांच के बर्तन को जमा किया जिसका इस्तेमाल मेहमानों द्वारा किया गया था. 


शादी समारोह में खाना खाने से हुए कई लोग बीमार


हलफनामे में कहा गया है कि कुछ मेहमानों ने खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी. जबकि कुछ ने कहा कि शादी में खाना खाने के बाद उन्हें अजीब, झुंझलाहट, घबराहट महसूस हुआ. हलफनामे के अनुसार, लैब परीक्षणों से पता चला कि शादी के तीन मेहमानों के यूरीन परीक्षण भांग के लिए पॉजिटिव पाए गए थे. अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, स्वोबोडा और ब्रायंट दोनों ही सेमिनोल काउंटी जेल से बाहर आ चुके हैं और जून में उन्हें पेश किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


दुकानदार की इस गलती से कस्टमर बन गया करोड़पति, मिले 6 करोड़ रुपये


सब्जीवाले ने नींबू की महंगाई को लेकर गाया गाना, जीत लिया लोगों का दिल