Rajasthan Board Exams: राजस्थान (Rajasthan) में एक नया विवाद शुरू हो गया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में कांग्रेस (Congress) से संबंधित आठ सवाल पूछे गए. ऐसा पहली बार हुआ जब राज्य बोर्ड की परीक्षा के पेपर में एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े इतने सवाल पूछे गए हों. दरअसल राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और यही कारण है कि सियासत शुरू हो गई है. गुरुवार को बोर्ड की 12वीं की राजनीतिक विज्ञान का पेपर था. इसमें राजनीतिक पार्टियों से जुड़े आठ सवाल पूछे गए, जिनमें से छह सीधे कांग्रेस से जु़डे़ थे. बाकी दो का संबंध भी कांग्रेस से था. बीजेपी का आरोप है कि यह गांधी परिवार को खुश करने की मानसिकता है.


परीक्षा में पूछे गए ये सवाल...


1. कांग्रेस की सामाजिक और विचारधारात्मक गठबंधन के रूप में संक्षिप्त विवेचना कीजिए.
2. एक दल के प्रभुत्व का दौर और कांग्रेस प्रणाली-चुनौतियां और पुनर्स्थापना.
3. 1984 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल कितनी सीटें जीती थीं.
4. भारत में प्रथम तीन आम चुनावों में किस दल का प्रभुत्व रहा और क्या हो रहा है.
5. कांग्रेस ने 1967 का आम चुनाव किन परिस्थितियों में लड़ा और इसका जनादेश क्या मिला, विवेचना कीजिए.
6. 1971 के आम चुनाव में कांग्रेस की पुनर्स्थापना का चुनाव रहा. इसकी व्याख्या कीजिए.
7. गरीबी हटाओ का नारा किसने दिया?
8. लोकसभा चुनाव 2004 के बाद अनेक महत्वपूर्ण मसलों पर अधिकतर दलों के बीच व्यापक सहमति बनी. इनमें से किसी दो का संक्षिप्त विवेचना कीजिए.


Rajasthan में विदेश से आने वाले लोगों को दिखानी होगी निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट, सीएम अशोक गहलोत ने लिया फैसला


क्या कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए पूछे गए इतने सवाल: बीजेपी


कांग्रेस से जुड़े इतने सवाल छात्रों से पूछने पर बीजेपी ने सवाल खड़े कर दिए हैं और आरोप लगाया कि ये बोर्ड परीक्षा का राजनीतिकरण है. बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने तंज कसा कि क्या कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष की समस्या है, छात्रों से इस समस्या का हल करवाने के लिए या छात्रों से चुनने के लिए इतने सवाल पूछे गए? बीजेपी ने आरोप लगाया कि पहले बोर्ड ने पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप का अपमान किया, अब कांग्रेस को खुश करने की कोशिश की जा रही है.


राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने दी ये सफाई


वहीं राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने सफाई दी कि बोर्ड एक स्वायत्तशासी संस्था है. प्रश्न पत्र तैयार करना बोर्ड का अपना अधिकार है. सरकार का इसमें कोई दखल नहीं रहता है. दूसरी तरफ राजस्थान के पीएचडी मंत्री महेश जोशी का कहना है कि इसमें गलत क्या है, अगर कांग्रेस से जुड़े सवाल पूछे गए तो क्या हो गया? कांग्रेस बड़ी राजनीतिक पार्टी है. फिलहाल बोर्ड की परीक्षाओं में पार्टियों से जुड़े सवाल कभी-कभी पूछे जाते हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में और एक ही पार्टी से जुड़े पूछने का क्या तुक है, यह समझ से परे है.


Jodhpur IIT में देश का पहला AI सुपर कंप्यूटर, क्रिमिनल को आसानी से पकड़ सकती है पुलिस, जानें कैसा करता है काम