भारत में बढ़ती मंहगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. मंहगाई की वजह से हर वर्ग परेशान हैं क्योंकि लोगों की जेब पर भारी असर पड़ रहा है. लोग अपने ही अंदाज में महंगाई का विरोध भी करते हुए दिख रहे हैं. बाजार में सब्जियों, खाद्य पदार्थों, तेल और पेट्रोलियम उत्पादों जैसी चीजों के दाम बढ़ने से व्यक्ति को भारी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है. मंहगाई को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई हुई है. वहीं एक सब्जी बेचने वाले दुकानदार का मजेदार वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार दुकानदार अपने गानोंं के जरिए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. हालांकि, दुकानदार ने गाना पंजाबी भाषा में गाया है, लेकिन लोगों को ये खूब पसंद आ रहा है. सब्जी बेचने वाला सब्जी मंडी में बैठकर महंगाई के बारे में कविता सुनाता नज़र आता है और व्यंगात्मक तरीके से मंहगाई के बारे में उल्लेख भी करता है. जिन सब्जियों के दाम ज्यादा बढ़े हैं व्यक्ति उनका ज्यादा उल्लेख करता है. आप भी देखें ये वीडियो.


यहां देखें वीडियो: 






इस वीडियो को शबनम हाशमी नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. साथ ही व्यक्ति के पंजाब से होने का दावा किया है. वीडियो में व्यक्ति श्रीलंका के साथ भारत की हालत की तुलना करते हुए कहता है 'मैनू लगदा इंडिया सेकेंड लंका है.' व्यक्ति द्वारा बढ़े हुए दामों वाली कई चीजों को अपनी कविता में शामिल किया गया है. व्यक्ति कहता है- 'नींबू कहदी मैनू हाथ लगाई ना, मिर्चा बोले कुछ दिन मैनू खाई ना, तेल भी कहदी टंकी भरवाई ना, कहवे सिलेंडर मैनू आग लगाई ना...'. बता दें कि व्यक्ति की पूरी कविता लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है. सब्जीवाले की कविता ने लोगों का दिल जीत लिया है.


ये भी पढ़ें:


जयमाला के दौरान दुल्हन ने दूल्हे पर जमकर बरसाए थप्पड़, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप


Viral: कुत्ते ने इस अंदाज में खेला टेनिस, गेंद को मारने से एक बार भी नहीं चूका, वीडियो वायरल