कहते हैं मन अगर खुश है तो सब खुश है. मन को खुश करने के लिए आसपास का वातावरण और हालात कैसे हैं वो मायने नहीं रखता, केवल जिद होनी चाहिए. ऐसी ही एक जिद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिली. यहां शराब के शौकीन एक चाचा ने बाढ़ आने के बाद भी अपना मयखाना सजाना नहीं छोड़ा. पूरे मोहल्ले में पानी ही पानी है, लाइट्स चली गई हैं, हालात खराब हैं. लेकिन चाचा को पार्टी करनी है.अब उनकी इसी जिद ने उन्हें वायरल कर दिया. जी हां, वीडियो देखने के बाद आप भी यही कहेंगे, कि भाई शौक हो तो ऐसा.
बाढ़ में चाचा ने लगाई मदिरा महफिल और काट दिया बवाल!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिहायशी इलाके में जहां चारों और मल्टी फ्लोर बिल्डिंग्स बनी है वहां कुछ लोग अपने आंगन में मयखाना सजाए बैठे हैं. खास बात ये है कि इस पूरे एरिया में लबालब पानी भरा हुआ है, टेबल चेयर सब पानी में आधी आधी डूबी हुई हैं, बावजूद इसके एक चाचा ने अपने कुछ यारों के साथ शराब की महफिल जमाकर गदर काटा हुआ है.
लोग बैठे हैं और मदीरापान कर रहे हैं. उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं कि आसपास पानी भरा है, हालात खराब हैं और लाइट्स भी नहीं है. उन्हें बस अपना मनोरंजन करना है और पार्टी के मजे लेने हैं. चाचा ने दिखा दिया कि हालात भले ही कैसे भी हों, लेकिन अगर मन में जुनून है तो इंसान किसी भी हालात में खुद को खुश रख सकता है.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
यूजर्स ने खूब सराहा
वीडियो को niku_choudary_01 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यही असली जीवन है, बाकी सब मोह माया है. एक और यूजर ने लिखा...मुझे पीने का शौक नहीं, पीता हूं गम भुलाने को. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मौसम के साथ चलना इसी को कहते हैं.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां