Trending Videshi Couple Video: भारतीय शादियां अक्सर इतनी भव्य और सुंदर होती हैं कि देशी क्या विदेशी भी इसके आकर्षण से अछूते नहीं रह पाते हैं. यहां होने वाली तमाम रस्में और रीति-रिवाज, खाने-पीने की वैरायटी देखकर सभी का मन बाग-बाग हो जाता है. ऐसे में आगरा घूम रहा एक यूरोपियन कपल, खुद को वहां हो रही एक भारतीय शादी में जाने से नहीं रोक पाया.
यूरोप के रहने वाले विदेशी जोड़े, फिलिप मिक और मोनिका चेरवेनकोवा का, एक अनजान शख्स की शादी में शामिल होते एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो की शुरुआत में उन्होंने बताया कि वे दोनों एक देसी जोड़ी की शादी में शामिल होने जा रहे हैं. शादी में शामिल होने के लिए दोनों भारतीय परिधान को चुना. फिलिप ने कुर्ता तो मोनिका ने वीडियो में साड़ी पहनी हुई है. फिलिप ने वीडियो में जानकारी दी है कि वेन्यू पर पंहुचने के बाद उन्होंने इवेंट मैनेजर से शादी में शामिल होने की इच्छा जताई और वो राजी हो गए.
वीडियो देखिए:
विदेशी जोड़े की हुई खूब खातिरदारी
वीडियो में आपने देखा कि कैसे ये विदेशी जोड़ा, आगरा में हो रही एक भारतीय शादी में बिन बुलाए मेहमान की तरह शामिल हो गया, लेकिन ये भारतीय तहजीब ही है जो उनका स्वागत दिल खोलकर किया गया. अतिथि देवो भव को चरितार्थ करते हुए, शादी में बिना इनविटेशन आए इन विदेशियों का खूब आव भगत किया गया. विदेशी जोड़े ने भी शादी को खूब एंजॉय किया और इसी बहाने उन्हें भारतीय संकृति को बेहद करीब से देखने का मौका मिला. इस जोड़े ने दूल्हा दूल्हा के साथ ही साथ परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर खूब फोटो भी क्लिक करवाई. आपको आता दें कि ये यूरोपियन जोड़ा दुनिया की अलग अलग जगहों की यात्रा करता है और इसका वीडियो यूट्यूब पर शेयर करता है.
ये भी पढ़ें:
Madhuri Dixit की हमशक्ल का Video वायरल, पति डॉक्टर नेने भी देखकर हो जाएंगे कन्फ्यूज्ड