Trending Madhuri Dixit Doppelganger Video: माधुरी दीक्षित की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में मौजूद हैं. इनकी अदाओं और डांस के चर्चे तो आए दिन होते ही रहते हैं. धक-धक गर्ल के नाम से जाने वाली अभिनेत्री की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि इनके जैसे दिखनी वाली अन्य पर्सनालिटी के भी चर्चे जोरों से होने लगते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों माधुरी दीक्षित की कार्बन कॉपी जैसी एक महिला ने धमाल मचा दिया है. इनके कई वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं, जिसमें ये हर एंगल से धक-धक गर्ल जैसी दिखती हैं. इनके वीडियो देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं और उन्हें ये यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि कोई चेहरा इस हद तक किसी से मिल सकता है.
इंस्टाग्राम पर आजकल माधुरी दीक्षित की हमशक्ल के वीडियो (Madhuri Dixit Viral Video) ने जमकर धमाल मचाया हुआ है. हम यकीन हैं कि इनके वीडियो देखकर आप क्या, माधुरी दीक्षित के पति भी कन्फ्यूज्ड हो जाएंगे. इनके वीडियो ने यूजर्स का सिर घूम कर दिया है क्योंकि उनको असली और नकली में कोई अंतर समझ नहीं आ रहा है. ऑनलाइन इनके वीडियो सामने आने के बाद से मधु नाम की ये कंटेंट क्रिएटर सोशल पर छा गई है.
वीडियो देखिए:
माधुरी दीक्षित की जीरॉक्स कॉपी हैं मधु
देखा आपने, इनके वीडियो देखकर पता ही नहीं चलता है कि ये माधुरी दीक्षित नहीं बल्कि उनकी कोई हमशक्ल है. मधु नाम की इस कॉन्टेंट क्रिएटर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे जिसमें उन्होंने हुबहू माधुरी दिक्षित की तरह एक्टिंग और मेकअप किया हुआ है. मधु, माधुरी दीक्षित की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके हर एक स्टेप को सेम टू सेम कॉपी करने की कोशिश करती हैं. व्यूवर्स को भी इनका ये अंदाज बहुत भा रहा है, जिसकी वजह से इनके वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: महिला ने किया ऐसा अजीबोगरीब डांस, पब्लिक बोली- इस पर कोई भूत चढ़ा है क्या