अगर अब तक आपने भारतीय जल सेना का असली रौद्र रूप नहीं देखा, तो अब देख लीजिए. सोशल मीडिया पर इन दिनों भारतीय नेवी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देश की समुद्री ताकत का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला है कि हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाए. पानी की गहराइयों से निकलती पनडुब्बी, लहरों को चीरते विशाल युद्धपोत और उनपर तैनात मिसाइलें और तोपें, जिनसे जब गोले निकलते हैं तो समंदर भी थर्रा उठता है. ये सिर्फ अभ्यास नहीं, ये उस चेतावनी की तरह है जो भारत ने दुनिया को दी है कि अगर कोई आंख उठाएगा, तो जवाब समंदर से भी मिलेगा.
कांप उठेगा दुश्मन का कलेजा
इस वायरल वीडियो में भारतीय नेवी की ताकत का ऐसा नजारा दिखता है, जिसे देखकर दुश्मन भी खौफ में आ जाए. मिसाइलों की दहाड़ और तोपों की गरज से साफ है कि भारतीय नौसेना सिर्फ एक रक्षक नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर दुश्मन के लिए विनाशक भी बन सकती है. आधुनिक हथियारों से लैस जहाज, तेज रफ्तार बोट्स और पनडुब्बियों के जरिए यह दिखाया गया है कि भारत की जल सेना किसी भी हालात में दुश्मन का मुकाबला करने को तैयार है.
वीडियो में देखी गई यह युद्धक तैयारियां न सिर्फ भारत की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन हैं, बल्कि यह संदेश भी देती हैं कि हम शांति में विश्वास रखते हैं, लेकिन अगर देश की ओर कोई बुरी नजर डाली गई तो जवाब इतना तेज होगा कि इतिहास में दर्ज हो जाएगा. यह वीडियो एक बार फिर यह साबित करता है कि भारत अब सिर्फ रक्षा नहीं करता, बल्कि अपने दुश्मनों को चेतावनी भी देता है...हम तैयार हैं, हर हाल में.
यह भी पढ़ें: बेटे ने मदर्स डे निबंध लिख खोली अपनी मां की पोल..फिर हुई ऐसी कुटाई कि मर गया अंदर का सुलेमानी कीड़ा
यूजर्स भी कर रहे तारीफ
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हमें अपनी सेना पर गर्व है. एक और यूजर ने लिखा...भारत से टकराने के लिए साहस चाहिए, जो हर किसी में नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भारत की जल सेना का वीडियो देख सीना गर्व से चौड़ा हो गया.
यह भी पढ़ें: लोगों का नाच देखकर सांड को आ गया गुस्सा, फिर टेंट में घुसकर बना दिया भूत