Trending Video: बोलते हैं संगीत सबको जोड़ता है-इंसान, भावना, आत्मा. लेकिन इस बार संगीत ने जोड़ने के बजाय एक सांड को उकसा दिया और फिर जो बवाल हुआ, वो किसी हॉलीवुड की एक्शन मूवी से कम नहीं था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि "जो गरजते हैं वो बरसते भी हैं", लेकिन इस बार बरसने बकायदा सांड आया था. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जहां एक सांड म्यूजिक बैंड की धुनों से इतना नाखुश हुआ कि उसने लोगों पर हमला कर दिया और पूरी पार्टी तहस-नहस कर दी. अब यूजर्स भी वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
स्टेज पर चल रहा था म्यूजिक शो, सांड ने कर दिया हमला
वीडियो में दिखता है कि किसी गार्डन में एक म्यूजिक बैंड स्टेज पर परफॉर्म कर रहा है. साउंड सिस्टम जोर पर है, लोग ताली पीट रहे हैं, गार्डन में दर्जनों लोग खड़े होकर झूम रहे हैं और सबकुछ मस्त चल रहा है, लेकिन तभी कैमरे की फ्रेम में एंट्री होती है एक विशाल सांड की. सफेद रंग का, रौबदार और ऐसा लुक दे रहा मानो उसे गानों से एलर्जी हो. कुछ देर तक तो वो भी शरीफों की तरह खड़ा रहा, लेकिन फिर जैसे ही बैंड के सुरों ने उसकी नसें छेड़ीं, सांड ने अपनी टांगें हवा में फेंकीं और स्टेज पर ऐसा तूफान लाया कि गिटार, ड्रम और स्पीकर सब उड़ते दिखे.
बैंड उड़ाए, पर्दा फाड़ा और न जाने क्या-क्या
बैंड के सदस्य, जो अभी तक सुरों में मग्न थे, अचानक लय से बाहर हो गए. कोई ड्रम छोड़कर भागा, कोई स्पीकर के पीछे छिपा और कोई तो शायद अब तक सोच रहा होगा कि ये सपना था या रियलिटी शो का अगला राउंड. सांड ने पूरे स्टेज को ध्वस्त कर दिया और शायद उसे अभी भी चैन नहीं मिला था, क्योंकि इसके बाद वो तेजी से पास वाले दूसरे स्टेज की तरफ मुड़ा, जहां कुछ लड़कियां ऑर्केस्ट्रा डांस परफॉर्म कर रही थीं और फिर शुरू हुआ अगला हमला.
लोगों की थम गई सांस
डांस करती लड़कियां जैसे ही सांड की तरफ देखती हैं, कुछ सेकंड के लिए तो सब फ्रीज हो जाते हैं, फिर जो भगदड़ मचती है, वो कंफ्यूजन और कॉमेडी का कॉम्बो है. सांड बीच स्टेज में आता है, सजावट तोड़ता है, पर्दे गिराता है और बीचोबीच खड़े होकर अपना 'क्लाइमेक्स सीन' देता है. लोगों की चीखें, हंसते दर्शक और पागल सांड. तीनों मिलकर ऐसा दृश्य बनाते हैं जो इंस्टाग्राम रील्स की दुनिया में ‘वायरल’ बनने का पूरा माल रखता है.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना का ये वीडियो देख दहल जाएगा दुश्मन, हर तरफ बरस रही है सिर्फ आग
यूजर्स जमकर ले रहे मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सांड भी डिस्को करना चाहता है. एक और यूजर ने लिखा....अरे गाना बदल दो भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सांड को अपनी एक्स की याद आ गई होगी.