Trending Hathi Ka Video: इंटरनेट पर हाथियों के बहुत दिलचस्प और मजेदार वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इन वीडियो में ज्यादातर हाथियों को टीलों पर खेलते, पानी में मस्ती करते, प्ले ग्राउंड में खेलते, बॉल के साथ खेलते, ढेर सारी शरारतें करते देखा गया है. इतना ही नहीं कुछ वीडियो में तो इस विशाल जानवर को डांस करते और यहां तक कि चटोरों की तरह गोलगप्पे खाते भी देखा गया है. अब जो एक नया वीडियो हाथी का देखा गया है वो और भी ज्यादा दिलचस्प और मजेदार है.

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक महावत मोबाइल पर कुछ देख रहा है और वहीं मौजूद उसका हाथी भी मोबाइल में झांकने की कोशिश कर रहा है. मोबाइल देखने के लिए ये हाथी, अपने शरीर को काफी हद तक झुका भी देता है और मोबाइल स्क्रीन की तरफ अपना मुंह करके, ताकता हुआ वीडियो में नजर आता है. ये पूरा दृश्य देखकर किसी की भी हंसी छूट जायेगी.

वीडियो देखिए:

रोचक वीडियो हुआ वायरल

अपने महावत के फोन में झाँकने की कोशिश करते हाथी को देखकर कैसी को भी हैरानी होगी. ये वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है और इसे यूजर्स बहुत पसंद भी कर रहे हैं. इस रोचक क्लिप को 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. ऑनलाइन वायरल हुई एक क्लिप में आपने देखा कि एक हाथी ने अपने महावत के फोन में झांकने की कोशिश की, जब वह स्क्रीन स्क्रॉल कर रहा था.

तमिलनाडु का है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, एक महावत को तमिलनाडु के कुंभकोणम कुंभेश्वर मंदिर के बाहर अपना फोन स्क्रॉल करते देखा जा सकता है. इस दौरान उसका हाथी उसके पीछे खड़ा था और वह भी उसके फोन में घुसने की कोशिश कर रहा था. जंबो अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा था ताकि उसको भी फोन को एक झलक मिल सके.

ये भी पढ़ें: कीचड़ में फंसे बेबी हाथी की लड़की ने की मदद