Neha Dhupia Halloween Celebration: दिवाली पार्टीज के बाद अब बॉलीवुड में हैलोवीन (Halloween) सेलिब्रेट किया जा रहा है. तमाम एक्टर और एक्ट्रेसेस हैलोवीन के लिए अलग-अलग लुक्स में पार्टी के लिए स्पॉट किए गए. वहीं एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने पति अंगद बेदी (Angad Bedi) और अपने दो बच्चों मेहर और गुरिक के साथ हैलोवीन सेलिब्रेट किया. इस दौरान इन सभी के लुक बेहद अट्रैक्टिव लगे. यूं कहिए कि नेहा धूपिया, उनके पति अंगद बेदी और बच्चों का लुक इस साल का बेस्ट हैलोवीन लुक रहा.


नेहा ने हैलोवीन सेलिब्रेशन की वीडियो की शेयर
हैलोवीन सेलिब्रेशन के लिए नेहा डायन बनी थीं तो अंगद बेदी ड्रैकुला के लुक में नजर आए. वहीं इस कपल की बेटी, मेहर ने मकड़ी बनी थी जबकि बेटे गुरिक को हैलोवीन के लिए कद्दू के रूप में तैयार किया गया था. बता दें कि नेहा ने अपने हैलोवीन सेलिब्रेशन का एक मजेदार वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बू.. एक उल्टा ड्रैकुला से, एक चुड़ैल जो दिन में निकली, एक कद्दू जिसे एक बदलाव के लिए सवारी मिली और एक प्यारी सी मकड़ी जो हमेशा के लिए अपना जाल बुन रही है # हैप्पी हैलोवीन #कामडाउन.”


 






वीडियो में नेहा और फैमिली मस्ती करती हुआ आ रही नजर
वीडियो में सभी हैलोवीन के कॉस्ट्यूम में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड में सेलेना गोमेज़ और रेमा का सॉन्ग कैल्म डाउन बज रहा है. डायन बनी नेहा वीडियो में व्हाइट ब्लॉउज और एक पर्पल विग के साथ पॉइंटेज ब्लैक हैट और ब्लैक काली स्कर्ट में नजर आ रही हैं. वहीं अंगद ब्लैक कैजुअल में ब्लैक केप और फेक फेंग के साथ थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि मेहर स्पाइडर-थीम वाले फ्रॉक में नजर आ रही हैं और गुरिक पंपकिन के साइज का आउटफिट पहने हुए है और साथ में टोपी लगाए हुए अपनी टॉय कार में बैठे नजर आ रहे हैं.


तमाम स्टार किड्स हेलोवीन सेलिब्रेशन में हुए शामिल
बता दें कि शनिवार को एक्ट्रेस जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान समेत आर्यन खान, शनाया कपूर, नव्या नवेली नंदा सहित कई बॉलीवुड स्टार किड्स ने भी अपने कॉमन फ्रेंड ओरहान अवात्रामणि के हैलोवीन बैश में जमकर मजे किए. इस दौरान ये सभी अलग-अलग हैलोवीन गेटअप में नजर आए थे.


ये भी पढ़ें: -हैलोवीन पार्टी में Orhan Avatramani संग हाथों में हाथ डाले दिखीं Janhvi kapoor, इन सेलेब्स संग भी जुड़ा है एक्ट्रेस का नाम!