Twitter Managemnet Course : दुनिया के अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर (Twitter) खरीदने के बाद से उनके ट्वीट्स काफी चर्चाओं में हैं. सोशल मीडिया (Social Media) उनके वायरल ट्विटर पर यूजर्स कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं. वही दूसरी ओर मस्क उनके सवालों के जवाब के साथ ट्विटर से जुड़ी नई जानकारियां भी शेयर करते नजर आ रहे हैं. 


नए कोर्स के बारे में किया ट्वीट 


एलॉन मस्‍क ने ट्वीट कर बताया है कि ट्विटर के तरफ से उन्‍हें एक वास्‍तविक ऑटो-जेनरेटेड ईमेल मिला है. जिसमें कहा है कि व‍ह 30 दिनों के भीतर मैनेजमेंट का कोर्स पूरा कर लें. उन्‍होंने इस ट्वीट के साथ हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है. 






 


30 दिन में पूरा होगा कोर्स 
मस्क को आए एक ई-मेल के अनुसार, मस्क के पास जरुरी "मैनेजिंग @Twitter 101' कोर्स समाप्त करने के लिए 30 दिन का समय है. ई-मेल में लिखा है, हे एलन, यह @Twitter 101 (M101) का प्रबंधन शुरू करने का समय है. M101 आपको बताता है कि कैसे प्रभाव के अवसर पैदा करें, यह ट्विटर में आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा और साथ ही यह भी सिखाएगा कि आप अपनी टीम का प्रबंधन कैसे करें. इस अनिवार्य कोर्स को पूरा करने के लिए आपके पास केवल 30 दिन हैं और एक बार आपका काम हो जाने के बाद, हम आपको @Twitter 201 के प्रबंधन में नामांकित करेंगे. ईमेल में आगे कहा गया है कि मिस्टर मस्क दिए लिंक पर क्लिक करके कोई भी सवाल छोड़ सकते हैं.


मस्क ने बताया क्यों खरीदा ट्विटर 
मस्क ने बताया उन्होनें ट्विटर क्यों खरीदा और विज्ञापन के बारे में वह क्या सोच रहे है. उन्होंने कहा कि बहुत सी अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसमें से अधिकांश गलत हैं. मेरे ट्विटर को हासिल करने का कारण यह है कि सभ्यता के भविष्य के लिए एक सामान्य डिजिटल टाउन स्क्वायर होना अहम है, जहां हिंसा का सहारा लिए बिना स्वस्थ तरीके से विश्वासों की एक विस्तृत सीरीज पर बहस की जा रही है. उन्होनें कहा कि ट्विटर खरीदने के पीछे उनका मकसद उससे पैसा कमाना नहीं है बल्कि मानवता की मदद करने की कोशिश करनी है. मैं मानवता से प्यार करता हूं और मानवता की मदद करने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं. ट्विटर पर चलाए जा रहे विज्ञापन को लेकर उन्होनें स्पष्ट किया कि गैरजरूरी विज्ञापन पर लगाम लगाने की कोशिश रहेगी. 


 


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: सोने के दाम कुछ शहरों में घटे, जानिए आपके शहर में आज क्या हैं गोल्ड रेट्स